सिर पर लट्ठ मारकर 15 लाख ले भागे नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाश

खरगोन। शहर के डाबरिया रोड पर एक जिनिंग कर्मचारी के सिर पर लट्ठ मारकर 15 लाख रुपए की दिनदहाड़े लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस आसपास के इलाके में नाकेबंदी की। समाचार के लिखे जाने तक लूट के आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है।
दरअसल कर्मचारी बैंक से रुपए लेकर जिनिंग लौट रहा था, तभी नकाबपोश दो बाइक सवारों ने उसके सिर पर लट्ठ से वारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। अस्पताल में उपचारित घायल कर्मचारी प्रकाश महाजन ने बताया हमलावर दो की संख्या में थे जिन्होंने बाइक सामने अड़ाने के बाद लट्ठ से अचानक सिर पर वार कर दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले। एक हमलावर का उन्होंने चेहरा देख लिया जिसे वे पहचान सकते है। रुचि जिनिंग संचालक प्रकाश महाजन ने बताया कर्मचारी प्रकाश रोज की भांति बैंक से रुपए लेकर लौट रहा था, दोपहर करीब 12.30 बजे जिनिंग से महज 100 मीटर की दूरी पर लूट की वारदात हो गई। कर्मचारी रोज अलग वाहन से जाते और साथ में अन्य दूसरे कर्मचारी भी होते थे किंतु प्रकाश आज अकेला ही गया था और लूट का शिकार हो गए।