ट्रेन की चपेट में आए दो मजदूरों की मौत देर रात कुर्रे फाटक में घटना
जबलपुर यश भारत/ बीती रात पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर रेल खंड में सिहोरा कुर्रे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने के कारण दो मजदूरों की मौत हो गई उक्त घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर घटना की पड़ताल शुरू कर दी है/
देर रात हुई इस घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी में बताया कि सिहोरा रेलवे स्टेशन के पास कुर्रे फाटक में रेलवे लाइन पर मिट्टी आ जाने के कारण दो मजदूर देर रात काम कर रहे थे इसी दौरान अप लाइन से धड़धड़ाती आ रही एक ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे दोनों मजदूरों की मौके पर मौत हो गई/
दूसरे ट्रैक पर चले गए थे मजदूर
देर रात हुई इस घटना के संबंध में सूत्रों ने बताया कि मजदूर जिस ट्रैक मैं कर रहे थे ट्रेन आने के समय यह मजदूर दूसरी लाइन पर जाकर खड़े हो गए थे जिससे यह घटना घटित हुई है मजदूर कहां के हैं पुलिस द्वारा इसकी पतासाजी की जा रही है पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त घटना किलोमीटर 1031.7.8 की है उक्त दोनों मजदूर रेलवे ट्रैक में मिट्टी आ जाने के कारण उसको हटाने का काम कर रहे थे/