डंपर और कार की टक्कर में दो की मौत, चार घायल: विवाह समारोह में शूटिंग करने नागपुर से गोटेगांव जाते नगझर वायपास के पास हुआ हादसा
जबलपुर यश भारत।जबलपुर मार्ग पर एनटीपीसी के पीछे वायपास मार्ग में सोमवार की दोपहर करीब 12.30 बजे तेज रफ्तार डंपर व कार की टक्कर हो गई।टक्कर इतनी जोरदार थी की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।वहीं कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई।वहीं चार अन्य कार सवारों को मामूली चोंटे आई हैं, जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
कार में सवार होकर इतवारी से गोटेगांव जा रहे थे
गोटेगांव में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शूटिंग कार्य के लिए फोटोग्राफरों की टीम में शामिल नागपुर इतवारी क्षेत्र के रहने वाले उदय पंचलवार, अभिषेक, तनमय, और पुनाल समेत गोटेगांव निवासी विकास पुत्र सुरेश चौधरी (55) व चालक किशन लाल (50) कार में सवार होकर इतवारी से गोटेगांव जा रहे थे। सोमवार को दोपहर दो करीब 12.30 बजे सिवनी के नगझर वायपास पर तेज रफ्तार डंपर से उनकी कार की टक्कर हाे गई।कार में बैठे दो लोग बुरी तरह वहीं फंस गए, जिन्हें मशक्कत के बाद कार से निकाला जा सका।कार सवार सभी को जिला अस्पताल लाया गया।यहां डाक्टर ने जांच के बाद गोटेगांव निवासी विकास चौधरी व चालक किशनलाल को मृत घोषित कर दिया।कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।साथ ही मृतकों के स्वजनों को हादसे की जानकारी दी गई।कार सवार चार अन्य घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।