बिज़नेस
Vodafone Idea निवेशकों पर आई दो बड़ी खबर- सरकार ने किया बड़ा एलान, शेयर पर पड़ेगा तगड़ा असर
Vodafone Idea निवेशकों पर आई दो बड़ी खबर- सरकार ने किया बड़ा एलान, शेयर पर पड़ेगा तगड़ा असर रिकवरी की कोशिशों में लगी वोडाफोन आइडिया एक के बाद एक कई कदम उठा रही है। इसमें प्रमोटर का इनवेस्टमेंट प्लान हो या नेटवर्क अपग्रेडेशन सभी शामिल हैं। कंपनी के इन्हीं कदमों को देखते हुए सरकार ने भरोसा जताया है कि कंपनी जरूरी निवेश पाने में सफल रहेगी। वहीं सरकार ने भी कंपनी की बकाया रकम को इक्विटी में बदलने को इसी शर्त पर मंजूरी दी थी की प्रमोटर आगे जरूरी फंड जुटाएंगे।
Vodafone Idea निवेशकों पर आई दो बड़ी खबर- सरकार ने किया बड़ा एलान, शेयर पर पड़ेगा तगड़ा असर
आज दूरसंचार मंत्री ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वोडाफोन जरूरी रकम जुटाने में सफल रहेगी। केंद्रीय मंत्री ने सोमवार को कहा कि पूरा विश्व भारत के टेलीकॉम सेक्टर को एक रोल मॉडल की तरह देख रहा है। उन्होने कहा कि सेक्टर अब खुद में काफी मजबूत हो चुका है।
रिवाइवल प्लान के तहत निवेश की स्किम
पिछले महीने ही ईटी के हवाले से खबर आई थी कि कंपनी छोटी अवधि में 14 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य बिड़ला ग्रुप और वोडाफोन ग्रुप पीएलसी इसमें से आधी रकम का निवेश कर सकती है। वहीं साथ ही ये भी खबरें आई थी कि कंपनी 3 निवेशकों के साथ फंड जुटाने को लेकर चर्चा के अगले दौर में पहुंच गई हैं। दूरसंचार मंत्री के आज के बयान से भी संभावनाएं बनी हैं कि कंपनी फंड जुटाने की किसी योजना का जल्द एलान कर सकती है।
जानिए बेस टैरिफ में की बढ़ोतरी
वहीं कंपनी एक बार फिर मुकाबले में वापस आने के लिए कदम उठा रही है। ऐसे कदमों से निवेशकों का भरोसा जीतने में मदद मिल सकती है। सोमवार को ही वोडाफोन आइडिया ने अपने बेस टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी का एलान किया है और 99 के प्लान की वैलिडिटी की समयसीमा को भी कम कर दिया है। अब 99 के प्लान में कंपनी सिर्फ 15 दिन की वैलिडिटी देगी जो कि पहले 24 दिन की थी।