TVS की स्टाइलिश बाइक ऑटोसेक्टर में मचा रही है तभाई शानदार फीचर्स के साथ Pulsar को देगी दमदार टक्कर

TVS की स्टाइलिश बाइक ऑटोसेक्टर में मचा रही है तभाई शानदार फीचर्स के साथ Pulsar को देगी दमदार टक्कर भारत के टू-व्हीलर कंपनी TVS मोटर जल्द अपनी पुरानी बाइक को नए अवतार में लॉन्च कर सकती है।अब TVS कंपनी Fiero 125 बाइक को भारतीय बाजार में जल्द ही पेश कर सकती है। टीवीएस ने इस बाइक के लिए पिछले साल ट्रेडमार्क भी फाइल किया था। तभी से इस बाइक की लॉन्चिंग के कयास लगाए जा रहे थे। कंपनी इसे न्यू अपडेट के साथ बाजार में जल्द ही पेश करेगी तो आइये जानते है इसके नई अपडेट

दमदार इंजन मिल सकता है इस बाइक में
इस बाइक के इंजन की बात करे तो इसमें Fiero 125 में रेडर के 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, थ्री-वाल्व इंजन शामिल किया गया है। इस यूनिट को 7,500rpm पर 11.2bhp की अधिकतम शक्ति और 6,000rpm पर 11.2Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होता है। इंजन पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। Fiero से भी इसी रेंज में आउटपुट आंकड़े देखने को मिल्स सकते है।
आइये जाने TVS Fiero 125 के फीचर्स के बारे में

टीवीएस के मोटरसाइकिल में एलईडी लाइटिंग, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक ज्वाइंट ब्रेकिंग सिस्टम दिया जा सकता है। साथ ही TVS बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी विकल्प भी जोड़ा जा सकता है। फीचर्स के साथ तगड़ा माइलेज,आजकल लोगो को लुक के साथ माइलेज भी चाहिए होता है, तो आपके लिए काफी ज्यादा अच्छी opportunity है।
TVS Motor Company ने देश में Fiero 125 नेमप्लेट को रजिस्टर कराया है। नए ट्रेडमार्क को 2 नवंबर, 2030 तक वैधता दी गई है। मोटरसाइकिल के पिछले साल भारत आने की सूचना थी वहीं नए नेमप्लेट पंजीकरण ने एक बार फिर इसके लॉन्चिंग की खबरों को हवा दे दी है। अपकमिंग मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग की डिटेल फिलहाल शेयर नहीं की गई है।
यह भी पढ़े :-
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार ने फिर दी राहत, अब कर्मचारियों को मिलेंगे फायदे
TVS की स्टाइलिश बाइक ऑटोसेक्टर में मचा रही है तभाई शानदार फीचर्स के साथ Pulsar को देगी दमदार टक्कर