TVS Raider 125 मार्केट में मिल रही है मात्र 1 लाख में 67kmpl माइलेज और Stylish लुक के साथ जाने फीचर
TVS Raider 125:- मार्केट में मिल रही है मात्र 1 लाख में 67kmpl माइलेज और Stylish लुक के साथ जाने फीचर मार्केट में जी हाँ, आज हम बात कर रहे है TVS के बेहतरीन बाइक की जो हाल ही में TVS ने पेश की है स्पोर्टी लुक वाली सस्ती बाइक TVS Raider है जो कि लुक के साथ शानदार माइलेज भी देती है। इसकी मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड बढ़ गई है। जिससे कि लोग इसके लुक और फीचर्स को देख खरीद रहे है आइये जानते है इसके बारे में पूरी डिटेल्स
TVS Raider 125 मार्केट में मिल रही है मात्र 1 लाख में 67kmpl माइलेज और Stylish लुक के साथ जाने फीचर
स्मार्ट फीचर्स भी मिलेंगे TVS Raider 125 की बाइक में
आपको TVS Raider 125 के फीचर्स की बात करे तो इसमें रेडर सिंगल-सीट वैरिएंट में एलईडी लाइटिंग, हेलमेट अटेंशन इंडिकेशन, साइड स्टैंड कट-ऑफ, सीट के नीचे स्टोरेज, यूएसबी चार्जर और एलसीडी स्क्रीन जैसे ढेर सारे स्मार्ट फीचर्स नजर आ रहे है। साथ ही इसमें आपको 2 राइडिंग मोड भी मिलते है जो क्रमशः ईको मोड और पावर मोड होता है। अब जानिए इसके इंजन के बारे में
यह भी पढ़िए :- Bajaj Platina 110 बाइक को मात्र 8 हजार में बना लीजिये अपना, दमदार इंजन के साथ मार्केट में बनाएगी एक अलग ही रुतबा
TVS Raider 125 का कैसा होगा इंजन
साथ ही आपको बता दे की TVS Raider 125 के इंजन की डिटेल्स देते है की इसमें 124.8cc वाला धांसू इंजन देखने को मिल रहा है जो कि 11.22 बीएचपी का पावर और 11.2 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता को रखता है। इसमें आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स भी देखने को मिल सकते है। यह बाइक 5.9 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। यह बाइक कंपनी दावा करती है कि 67kmpl माइलेज देती है।
यह भी पढ़िए :- Flipkart पर शुरू हुई सेल, इस स्मार्टफोन ने ऑफर्स के साथ की बारिश लग गयी है अब भीड़
TVS Raider 125 में जबरदस्त ब्रेकिंग सिस्टम
साथ ही TVS Raider 125 के ब्रेकिंग सिस्टम की जानकारी के अनुसार इसमें आपको फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक भी शामिल किया गया है। अगर हम इस बाइक के वजन के बारे में जानकारी तो इसका वजन 123 किलोग्राम है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी है। यह ट्यूबलेस टायर के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील पर चलती है।
TVS Raider 125 मार्केट में मिल रही है मात्र 1 लाख में 67kmpl माइलेज और Stylish लुक के साथ जाने फीचर
TVS Raider 125 की कीमत के साथ कलर ऑप्शन
आपको बता दे की TVS Raider 125 कीमत की बात करे तो इसके सिंगल सीट की कीमत 93,719 रुपये है। इनकी कीमत क्रमशः 94,719 रुपये और 1,00,820 रुपये के साथ रखी गयी है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम की है। साथ ही इसमें आपको फेयरी येलो, ब्लेजिंग ब्लू, स्ट्राइकिंग रेड और विकेड ब्लैक और रेड कलर में दी जा रही है।
यह भी पढ़िए :-
TVS Raider 125 मार्केट में मिल रही है मात्र 1 लाख में 67kmpl माइलेज और Stylish लुक के साथ जाने फीचर