जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

MP में तबादलों की सुनामी: 1 से 30 मई तक मंत्रियों को ट्रांसफर का खुला अधिकार

MP में तबादलों की सुनामी 1 से 30 मई तक मंत्रियों को ट्रांसफर का खुला अधिकार

 भोपाल मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 1 से 30 मई तक ट्रांसफर विंडो खोलने का ऐलान किया है। कैबिनेट ने नवीन तबादला नीति को मंजूरी दी है, जिसमें मंत्री और प्रभारी मंत्री अब तय सीमा में तबादले कर सकेंगे।

नवीन नीति के अनुसार तबादलों का प्रतिशत इस प्रकार रहेगा:

200 पद तक – 20%

201–1000 पद – 15%

1001–2000 पद – 10%

2001 से अधिक – 5%

खास बात यह कि अब स्वैच्छिक तबादले भी इन प्रतिशत में गिने जाएंगे, ताकि विभागीय संतुलन बना रहे। सारे ट्रांसफर ई-ऑफिस के माध्यम से 30 मई तक पूर्ण कर लिए जाएंगे।

चंबल से चमकेगा सोलर इंडिया: एमपी में लगेगा 3000 मेगावाट का सुपर सोलर प्लांट!

हरियाली और हर घर बिजली की ओर बढ़ते हुए, कैबिनेट ने 3000 मेगावाट के मेगा सोलर पार्क को मंजूरी दी है। 1000 मेगावाट एमपी में उपयोग किया जाएगा। 2000 मेगावाट उत्तर प्रदेश को सप्लाई होगी  यह प्लांट चंबल क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा। बारिश के मौसम में जब एमपी की डिमांड घटती है और यूपी की बढ़ती है, तब यह प्रोजेक्ट दोनों राज्यों की ज़रूरतें पूरी करेगा।

कर्मचारियों को राहत की सौगात: महंगाई भत्ता बढ़ाकर 55%, केंद्र के बराबर हुआ DA!

डॉ. मोहन सरकार ने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को खुशखबरी दी है। अब उन्हें 55% महंगाई भत्ता (DA) मिलेगा, जो केंद्र सरकार के बराबर होगा।
📌 कैबिनेट ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय को आधिकारिक अनुमोदन दे दिया है।

किसानों के लिए अलर्ट: पराली जलाई तो सम्मान निधि और खरीदी दोनों जाएंगी!

कैबिनेट ने पराली जलाने को लेकर लिया ऐतिहासिक और सख्त निर्णय:
जो किसान पराली जलाएगा, उसकी किसान सम्मान निधि एक साल के लिए बंदअगली फसल की MSP पर खरीदी नहीं यह निर्णय प्रदूषण नियंत्रण और पर्यावरण रक्षा के उद्देश्य से लिया गया है।

नई पेंशन नीति पर बनेगी रणनीति: छह वरिष्ठ अधिकारी तय करेंगे कर्मचारियों का भविष्य

केंद्र सरकार की यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के आधार पर एमपी सरकार ने 6 सदस्यीय कमेटी बनाई है, जो वैकल्पिक पेंशन स्कीम का प्रारूप तैयार करेगी।अशोक बर्णवाल, मनीष रस्तोगी, लोकेश जाटव, तन्वी सुंद्रियाल, अजय कटेसरिया और जेके शर्मा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu