ट्रक फंसा, रेलवे पोल को नुकसान,घंटो प्रभावित रहा यातायात
रेलवे पोलिंग को हुआ नुकसान

ट्रक फंसा, रेलवे पोल को नुकसान,घंटो
प्रभावित रहा यातायात
रेलवे पोलिंग को हुआ नुकसान
जबलपुर, यश भारत। बीती रात ऋषि रेजिडेंसी पुल नंबर दो के पास एक बड़ा हादसा होने से टल गया। शीला टॉकीज की ओर से आ रहा एक ट्रक पुल के नीचे फंस गया, जिससे रेलवे की ऊपरी पोलिंग को नुकसान पहुंचा। हादसा रात करीब 11:30 बजे हुआ, जब कोयला लदा यह ट्रक बिलासपुर से मनिहारी रोड की ओर जा रहा था। ट्रक चालक के अनुसार, वह रास्ता भूल गया था और जीपीएस लोकेशन के अनुसार इस मार्ग पर आ गया। इसी दौरान, पुल की ऊंचाई अधिक होने के कारण ट्रक पोलिंग से टकरा गया और वहीं फंस गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक से पहले एक डंपर इस मार्ग से निकल चुका था, जिसे देखकर ट्रक चालक ने भी निकलने की कोशिश की, लेकिन उसका ट्रक पुल के नीचे अटक गया।
हादसे में रेलवे की ऊपरी पोलिंग टेढ़ी हो गई, जिससे रेलवे को नुकसान हुआ है। रेलवे की टीम मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन कर रही है। फिलहाल, यातायात पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने दोनों ओर से डायवर्जन कर ट्रक को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
ट्रैफिक पुलिस के सूबेदार दिनेश शर्मा के अनुसार, यह ट्रक कोरबा का पंजीकृत है और उसका चालक पंजाब का रहने वाला है। ट्रक में कोयला लदा हुआ था और इसे मनिहारी रोड पहुंचाना था।