जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

सिवनी में ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत

सिवनी जिले में नेशनल हाईवे 44 सोमवार दोपहर करीब 2 बजे अनियंत्रित होकर एक बाइक ट्रक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दाे सगे भाई सहित तीन लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई। यह हादसा सादक सिवनी और छपारा कला के बीच हुआ। बाइक में तीन लोग सवार होकर सिवनी से जबलपुर की तरफ जा रहे थे।

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी 108 और छपारा पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपरा लाया गया, जहां शव का पंचनामा बनाया गया। दुर्घटना में संतलाल पिता किशोरीलाल धुर्वे (40), लक्ष्मन पिता किशोरी लाल धुर्वे (35) दोनों निवासी ग्राम पांजरा थाना लखनवाड़ा और सीताराम पिता मोले उइके (50) निवासी ग्राम छपाराखुर्द थाना छपारा की घटना स्थल पर मौत हो गई।

फाेरलेन पर एक साइड से निकाले जा रहे वाहन

नेशनल हाईवे 44 पर सादक सिवनी और छपारा कला के बीच एक ओर सड़क का काम चल रहा है। इसलिए वाहनों की आवाजाही एक ही तरफ से हो रही है। बाइक सवार सामने आ रहे तेज रफ्तार ट्रक को नहीं देख पाए और सीधे ट्रक के अगले हिस्से में जा घुसे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक काफी दूर तक ट्रक के साथ रगड़ती चली गई, एक व्यक्ति का सिर ट्रक के नीचे आ गया। और तीनों लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग वाहन मौके पर पहुंचा और मृतकों के शव को फोर लेन से हटाकर वाहनों का आवागमन प्रारंभ किया गया।

घटना में छपारा थाना प्रभारी सौरभ पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसके चलते सड़क को वन वे किया गया है। आज दोपहर को इस मार्ग पर जबलपुर की ओर से आ रही ट्रक से बाइक टकरा गई। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu