Trending Stocks इन तीन शेयरों पर रखें सबसे ज्यादा ध्यान, हो सकते ही मालामाल, जानिए कौनसे शेयर है लिस्ट में!

Trending Stocks इन तीन शेयरों पर रखें सबसे ज्यादा ध्यान, हो सकते ही मालामाल, जानिए कौनसे शेयर है लिस्ट में! आज कल लोग जॉब्स से ज्यादा शेयर मार्केट में अपना पैसा लगते है। इसी कड़ी में हम बताते है की विदेशी बाजारों से आ रहे सकारात्मक संकेतों के बीच एनएसई निफ्टी50 (NSE Nifty50) और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) ने गुरुवार को तेजी के साथ दिन की शुरुआत हुई थी। इसके साथ ही घरेलू शेयर बाजार में दो दिन से आ रही गिरावट पर ब्रेक लग गया है। मिडकैप में 01.3 परसेंट और स्मॉलकैप में 0.44 फीसदी में काफी तेजी आई है।
Trending Stocks इन तीन शरों पर रखें सबसे ज्यादा ध्यान, हो सकते ही मालामाल, जानिए कौनसे शेयर है लिस्ट में!

साथ ही जायडस वेलनेस के board of directors की 17 मई को बैठक हुई जिसमें प्रति शेयर पांच रुपये का फाइनल डिविडेंड 50 % देने की सिफारिश की इसके लिए शेयरहोल्डर्स को अप्रूवल लेना पड़ेगा। यह स्टॉक 1,485 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है। ये और तेजी से आगे बढ़ सकता है।
अनूप इंजीनियरिंग (Anup Engineering) के शेयर

आपको बता दे की अनूप इंजीनियरिंग का शेयर ट्रेडिंग सेशन के दौरान 1,464.95 रुपये तक चला गया है। ये पूरा 52 हफ्ते का सबसे टॉप रहा,कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 17 मई, 2023 को एक बैठक हुई जिसमें प्रति शेयर 15 रुपये (150 परसेंट) का फाइनल डिविडेंड देने का एलान किया है। इसके लिए शेयरहोल्डर्स से मंजूरी पड़ेगी।
टिमकेन इंडिया (Timken India)
टिमकेन इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 17 मई, 2023 को मीटिंग रखी गयी थी। इसमें प्रति शेयर 1.5 रुपये 15% का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है। इसके लिए शेयरहोल्डर्स से मंजूरी लेनी अभी बाकि है। इस स्टॉक में छह फीसदी की तेजी आई है और यह 3,399 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है।
यह भी पढ़े :-
multibagger stocks इस शेयर ने दिया छप्पर फाड़ रिटर्न, 1 लाख का बना दिया 10 गुना, जाने क्या है शेयर
Multibagger Stock पेनी स्टॉक में प्रतिदिन लग रहा हाई सर्किट, 6 महीने में दे चुका है 294% का वापसी
Trending Stocks इन तीन शेयरों पर रखें सबसे ज्यादा ध्यान, हो सकते ही मालामाल, जानिए कौनसे शेयर है लिस्ट में!