डिजिटल अरेस्ट से तंग लेडी टीचर ने किया सुसाइडः साइबर बदमाश ने महीनों तक किया परेशान, पैसा ऐंठने के बाद भी बना रहा था दबाव
रीवा। मध्य प्रदेश में रीवा के मऊगंज जिले से एक डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। जहां एक महिला शिक्षिका को लगातार कई दिनों से परेशान कर रहे थे, और उससे 25 हजार की रकम लेने के बाद भी उसे अरेस्ट करने के नाम पर लगातार पैसों की मांग की जा रही थी। इससे परेशान होकर महिला ने आत्मघाती कदम उठाते हुए जहर खा लिया, जिसे इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
मऊगंज जिले से एक सायबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां सायबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर एक शिक्षिका को अपना शिकार बनाया। उससे 25 हजार ठगने के बाद भी उसे लगातार पैसों के लिए परेशान कर रहे थे, जिसके चलते महिला ने जहर खा लिया। जिसकी इलाज के दौरान संजय गांधी अस्पताल में मौत हो गई। मऊगंज जिले के घूरेहटा निवासी रेशमा पांडेय पेशे से टीचर थी, लेकिन वह बीते दिन डिजिटल अटेस्ट स्कैम में बुरी तरह फंस गई।
अनजान व्हाट्सएप कलिंग के जरिए साइबर ठगों ने इंडियन आर्मी और पुलिस की धौंस देकर उसे स्कैम में फंसाया, ठग लगातार रुपए देने का दबाव बना रहे थे। रेशमा पांडेय के खाते में जितने रुपए थे ठगों को दिए, लेकिन जब रुपए खत्म हो गए तो जहर खा लिया। रेशमा को गंभीर हालत में संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान रेशमा ने दम तोड़ दिया। रेशमा को डिजिटल अरेस्ट करने के बाद ठग उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे। वीडियो कॉलिंग में धमकी देने के बाद कुछ वीडियो रिकॉर्डिंग भेजी गई थी, जिसमें पुलिस और आर्मी के बड़े अफसर दिखाई दे रहे है। रेशमा ने साइबर ठगों को 25 हजार रुपए दिए थे, लेकिन इसके बाद ठग 50 हजार रुपए की डिमांड करने लगे जिसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।