जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उमरिया– जिले के विश्वप्रसिद्ध बाँधवगढ टाइगर रिजर्व में बुधवार को फिर एक बाघ का शव क्षतविक्षत अवस्था मे मिला है,घटना टाइगर रिसर्व के ताला कोर परिक्षेत्र अंतर्गत आरएफ 339 धन्यवाद तिराहा की है जहां पार्क के गश्ती दल को सुबह गश्ती के दौरान बाघ का शव मिला है जिसके बाद प्रबंधन के उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई और घटना स्थल को सील करते हुए स्निफर डॉग और मेटल डिटेक्टर से मौके का परीक्षण कराया गया है,आरओ पतौर रंजन सिंह परिहार ने बताया है कि बाघ के शरीर मे गंभीर घाव के निशान हैं,गर्दन टूटी हुई है प्रथम दृष्टयाकिसी अन्य बाघ से लड़ाई में इसकी मौत होना प्रतीत होता है,मृत नर बाघ की उम्र सात से आठ वर्ष के आसपास है।

Rate this post

Related Articles

Back to top button