प्रियंका गांधी की सभा में राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने जबलपुर के लिए मांगा शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास
मंच में राज्यसभा सांसद ने कहा मुझे सिर्फ थोड़ी देर बोलने की अनुमति है इसलिए मैं सिर्फ तीन विषयों पर बात करूंगा

जबलपुर। सत्तर साल में कैबिनेट मीटिंग शहर में सिर्फ कमलनाथ सरकार में हुई थी उस दौरान तीन हजार करोड़ के बजट पारित हुए जो कि भाजपा सरकार ने कैंसिल कर दी। मजाकिया लहजे में तंखा जी ने कहा कि अगर अब सरकार बनती है तो अगली मीटिंग जबलपुर में होगी अगर नहीं हुई तो मैं स्वयं आपके कार्यलय के समक्ष धरना दूंगा
नर्मदा में अवैध उत्खनन को लेकर किया विरोध
तंखा जी ने कहा कि मां नर्मदा जीवनदायिनी है जिस प्रकार से लोग भाजपा सरकार में अवैध उत्खनन कर रहे हैं और नर्मदा जी को खंडित करने में लगे हैं जैसे ही कांग्रेस सरकार प्रदेश में बनती है वैसे ही नर्मदा उत्खनन को लेकर कड़ा कानून बनना चाहिए।
पांच साल में दस हजार नौकरियां
तंखा जी ने कमलनाथ से कहा कि अगर सरकार कांग्रेस बनती है तो युवाओं के लिए पांच साल में दस हजार नौकरियां देनी होगी ताकि शहर का युवाओं का पलायन रुक जाए। स्वास्थ्य की व्यवस्थाओं को भी लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया। ईश्वर के मंदिर को खंडित करने वाले सत्ता में नहीं रह सकते।