सतना में तीन मंजिला इमारत गिरी, एक की मौत:पुराने पिलर-दीवार तोड़ने के दौरान हुआ हादसा
सतना में मंगलवार रात करीब सवा 10 बजे एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। हादसा शहर के बिहारी चौक इलाके में हुआ। मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। मलबे में मिस्त्री और मजदूरों समेत 8 लोग फंसे थे, इनमें से 5 पहले ही निकाल लिए गए थे, जबकि 2 लोगों काे रेस्क्यू टीम ने निकाला। एक मजदूर मलबे में ही दबा रह गया था, जिसका शव 5 घंटे बाद करीब साढ़े 3 बजे निकाला जा सका। उसकी अभी पहचान नहीं हाे सकी है।
पुलिस के मुताबिक, छत्तुमल सबनानी की इस तीन मंजिला बिल्डिंग में रेडीमेड कपड़ों की दुकान और साड़ियों का शोरूम था। ऊपरी मंजिल पर रिनोवेशन का काम चल रहा था। इसी दौरान बिल्डिंग गिर गई। हादसे में दुकान मालिक, उसके दो बेटे, मिस्त्री और मजदूर घायल हो गए। सांसद गणेश सिंह, विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और महापौर योगेश ताम्रकार के साथ कई व्यापारी भी मौके पर पहुंचे।
रात में हो रहा था बिल्डिंग के रिनोवेशन का काम
पुलिस के मुताबिक, छत्तुमल सबनानी की इस तीन मंजिला बिल्डिंग में रेडीमेड कपड़ों की दुकान और साड़ियों का शोरूम था। छत्तुमल सबनानी का बेटा नरेंद्र साबनानी उर्फ पिंकी पिछले कई दिनों से इस बिल्डिंग में तोड़फोड़ और रिनोवेशन का काम करा रहा था। मंगलवार को उसने रात में काम लगवा रखा था। उसने 2 मिस्त्री और 3 मजदूरों को बुलाया था। मिस्त्री – मजदूर अंदर काम कर रहे थे। पिंकी भी अपने बेटों हितेश और नीतेश के साथ वहां मौजूद था। एक मिस्त्री दीवार जोड़ रहा था, जबकि दूसरा मिस्त्री एक मजदूर के साथ बीम काट रहा था। एक मजदूर सीढ़ी के पास काम कर रहा था।
बेटों के साथ चुपचाप अस्पताल पहुंचा शोरूम मालिक
काम के दौरान तेज आवाज के साथ बिल्डिंग का आगे का हिस्सा स्लैब सहित भरभराकर धराशायी हो गया। पिंकी और उसके दोनों बेटे बिल्डिंग के पिछले हिस्से में थे, जैसे ही हादसा हुआ वे पीछे के दरवाजे से बाहर निकल गए। पिंकी बेटों के साथ रामदेव नाम का मिस्त्री भी निकल गया। चारों बिना किसी से कुछ कहे सीधे जिला अस्पताल पहुंच गए।