ऐसे बनाया जाता है नक़ली रिफाइंड ऑयल : क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा, बड़ी मात्रा में नकली तेल जप्त , आरोपी से पूछताछ जारी
पूरा गिरोह चला रहा था गोरख धंधा

ग्वालियर| ग्वालियर के बहोडापुर इलाक़े में नक़ली रिफाइंड आयल पुलिस ने पकड़ा है। यहां से ग्यारह टीन भरे हुए और चालीस टीन खाली बरामद हुए हैं। एक हजार स्टिकर भी क्राइम ब्रांच को मिले हैं। गगन ब्रांड के रेपर लगाकर लोकल रिफाइंड आयल खपाया जा रहा था।
बहोडापुर के किशनबाग क्षेत्र में मलखान आदिवासी दुकान में मिसब्रांड आयल बेचा जा रहा था।सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश दी। यहां काफी मात्रा में मिसब्रांड आयल के टीन, रेपर मिले। यह खुद भी दुकान से बेच रहा था और दुकानदारों को बड़ी मात्रा के सप्लाय भी करता था। पुलिस ने खाद्य विभाग को भी सूचना दी। जब मलख़ान आदिवासी से पूछताछ की तो पुलिस को घुमाने लगा। उसने कहा कि वह यह नहीं बेचता। उसके यहाँ कोई रख गया था। पुलिस को उसकी बात पर यक़ीन नहीं है। अभी उस पर कापीराइट एक्ट के तहत एफ़आईआर दर्ज कर ली है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ में लगी है।