भोपालमध्य प्रदेश

​त्योहारी जश्न पर चोरों का ग्रहण! गरबा मैदान और मंदिरों के बाहर खड़ी गाड़ियां उड़ा रहे बेखौफ चोर

​त्योहारी जश्न पर चोरों का ग्रहण! गरबा मैदान और मंदिरों के बाहर खड़ी गाड़ियां उड़ा रहे बेखौफ चोर

भोपाल, यश भारत: धार्मिक त्योहारों, खासकर नवरात्रि के दौरान शहर की रौनक अपने चरम पर है, लेकिन इस जश्न के माहौल में वाहन चोरों ने आतंक मचा रखा है। सार्वजनिक स्थानों पर उमड़ रही भारी भीड़ का फायदा उठाकर ये बेखौफ चोर रोजाना करीब एक दर्जन दोपहिया वाहनों को निशाना बना रहे हैं, जिससे नागरिकों की चिंताएं बढ़ गई हैं।

​भीड़ बनी ढाल, रोजाना हो रही चोरी की वारदात
​शहर के चौक-चौराहों और धार्मिक आयोजनों के स्थलों पर हर रात हजारों लोग गरबा और दर्शन के लिए जमा हो रहे हैं। यह भारी भीड़ ही चोरों के लिए ‘सुरक्षित ढाल’ बन गई है। चोर जानते हैं कि इतनी भीड़ में किसी एक वाहन पर ध्यान जाना लगभग असंभव है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नवरात्रि शुरू होने के बाद से चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।

​बीती रात छह से ज्यादा वाहन चोरी
​गोविंदपुरा दशहरा मैदान: गरबा कार्यक्रम स्थल के बाहर से तीन दोपहिया वाहन चोरी हो गए, जिनमें एक एक्टिवा, एक स्कूटी और एक बाइक शामिल है। वही  काजीपुरा जैन मंदिर: कोतवाली थाना क्षेत्र के इस धार्मिक स्थल के पास से एक एक्टिवा चोरी हुई। शाहजहानाबाद स्थित परी बाजार इलाके से भी  एक मोटर सायकल चोरी होने  का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। ये सभी वारदातें सार्वजनिक और भीड़भाड़ वाली जगहों पर हुई हैं, जो चोरों के बढ़ते दुस्साहस को दिखाती हैं। सभी मामलों में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और चोरों के गिरोह की पहचान के लिए घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button