चोरों ने पुलिस गश्त की खोल दी पोल ,24 घंटे में शहर में फ्लैट,मोबाइल दुकान में हुई चोरी
जबलपुर, यश भारत।शहर और ग्रामीण इलाकों में चोरी की कई वारदात हुई। चोरों ने एक के बाद एक कई स्थानों चोरी की। शनिवार से लेकर रविवार के बीच इन वारदाताें का अंजाम दिया गया। कही फ्लैट्स का ताला टूटा तो कहीं दुकान से मोबाइल चोरी हुए। एक मामले में दवा दुकान कर्मचारी ही दवाओं की चोरी करता था। मामलों में पुलिस ने सोमवार को प्रकरण दर्ज कर लिया है।
गोहलपुर पुलिस ने बताया कि राजुल ड्रीम सिटी के बी ब्लॉक के फ्लैट क्रमांक 40 में भूमिका सिंह रहती है। वह महानद्दा िस्थत निजी बैंक में कार्यँरत है। वहीं उनके ब्लॉक में ही आशीष मिश्रा भी रहते है। रोजाना की तरह छह अक्टूबर को भूमिका बैंक चली गई थीं। आशीष पत्नी के साथ रिश्तेदार के यहां दीनदयाल चौक चले गए थे। इस दौरान चोर वहां घुस गए। चोरों ने आशीष और भूमिका के फ्लैट्स का ताला तोड़ दिया। आरोपियाें ने भूमिका के फ्लैट से हजारों रुपए कीमत के जेवरात और आशीष के फ्लैट से मंगलसूूत्र व अन्य जेवरात पार किए। मामले में गोहलपुर पुलिस ने सोमवार को एफआईआर दर्ज की।
कर्मचारी ने ही की चोरी-ओमती पुलिस ने बताया कि अधारताल निवासी सुनील कोठारी की मढ़ाताल सिविक सेंटर दवा बाजार में श्री फार्मा नाम से दुकान है। जहां से वे दवाओं के थोक का काम करते है। एक माह पूर्व सुनील ने दुकान का स्टॉक मिलाया, तो उसमें 50 हजार की दवाएं कम मिलीं। दवाएं कम होने पर कर्मचारियों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। तब सुनील ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें दुकान में काम करने वाला चेरीताल निवासी ऋषभ केसरवानी दवाएं चोरी करते हुए नजर आया। मामले में प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सूने घर का ताला टूटा-ललपुर पीएचई कॉलोनी ललपुर में रहने वाले प्रकाश चन्द्र धुर्वे नगर निगम में कार्यरत है। उनके पिता का स्वास्थ्य खराब हो गया था। जिस कारण दो अक्टूबर को घर में ताला लगाकर वे सपरिवार डिंडौरी चले गए थे। इस दौरान चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ा और अंदर घुस गए। अलमारी में रखे सोने की दो अंगूठी, चार एवं पुराने चांदी के कड़े, दो जोड़ी पायल, बिछिया, चांदी की चैन समेत 50 हजार रुपए का सामान चोरी कर लिया। वे वापस लौटे, तो ताला टूटा मिला। सोमवार को गौरीघाट थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
विजय नगर में चोरी-विजय नगर निवासी प्रभा दिवाकर ने पुलिस को बताया कि उनके पति सागर में पदस्थ हैं। वेटी श्वेता भोपाल में रहती है। वह बेटी के साथ भोपाल में रहती है। सात अक्टूबर को वह भोपाल से घर आई, तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा था। वह अंदर गई, तो पूरा कमरा बिखरा था। अलमारी का लॉकर टूटा था। उसमें रखी सोने की चैन, लॉकेट, चांदी की 12 जोड़ी पायल, 20 जोड़ी बिछिया समेत हजारों का माल गायब था।
मोबाइल ले उड़े चोर-शहपुरा पुलिस ने बताया कि शहपुरा मेन रोड में राजा मार्केट में रीतेश मोबाइल और श्री इंटरप्राइजेज नाम से दुकान है। दुकान संचालक ने रोजाना की तरह रविवार रात दुकान बंद की थी। देर रात चोरों ने शटर का ताला तोड़ा और दुकान के भीतर घुस गए। आरोपितों ने वहां से विभिन्न कम्पनियों के 15 मोबाइल फोन चोरी किए।