
जबलपुर यशभारत। क्राइम ब्रांच एवं लार्डगंज पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में हथियारों के दो सौदागरों को उसे समय पुलिस ने धर दबौचा जब वे चाकू बेचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहे थे।थाना प्रभारी लार्डगंज नवल सिंह आर्य ने बताया कि गुरुवार की रात में क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि भूकम्प कालोनी थाना संजीवनी नगर निवासी अनिल अहिरवार अपने दोस्त के माध्यम से पुष्कर जिला अजमेर से बटनदार चाकू लेकर आया है तथा स्कीम नम्बर 41 यादव कालोनी क्षेत्र में बेचने की योजना बना रहा है सूचना पर क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बयाये स्थान पर दबिश दी गई स्कीम नम्बर 41 में ट्रांसफारमर के पास मुखबिर के बताये हुलिये का लड़का दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अनिल अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी महावीर नगर भूकम्प कालोनी संजीवनीनगर बताया जिसकी तलाशी लेने पर पेंट के दाहिने जेब में 3 बटनदार चाकू फोल्ड हालत में रखे मिले, उक्त चाकू के संबंध मे पूछताछ करने पर उक्त चाकू मोईनुद्दीन निवासी मोतीनाला से 1800 रूपये में खरीदना तथा मोईनुद्दीन द्वारा चाकू अजमेर से लाना बताया, आरोपी अनिल अहिरवार के कब्जे से 3 बटनदार चाकू जप्त किये गये । आरोपी मोईनुद्दीन की तलाश करते हुये गणेश नगर रेल्वे क्वाटर के सामने दबिश दी जहॉ मोईनुद्दीन उम्र 19 वर्ष निवासी मोतीनाला पानी की टंकी के पास हनुमानताल का ग्राहक के इंतजार में खड़ा मिला जिसे पकडकर तलाशी लेने पर अपने पहने हुये पेंट की दाहने जेब मे 5 बटनदार चाईना चाकू रखे मिला जिन्हें जप्त करते हुये दोनो आरोपियों के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।