July 2023 आज से बदल गए ये नियम, बैंकिंग से लेकर पैन कार्ड तक होगा बदलाव की जेब पर पड़ेगा असर

July 2023 आज से बदल गए ये नियम, बैंकिंग से लेकर पैन कार्ड तक होगा बदलाव की जेब पर पड़ेगा असर देश के आम आदमी पर फिर महंगाई की मार पडे़गी, क्योंकि 1 जुलाई 2023 से कई नियम बदलाव किए गए हैं, ये बदलाव आपकी जेब पर सीधा असर डाल सकते हैं।1 जुलाई से बैंक, टैक्स व्यवस्था के साथ ही कानून से जुड़े कुछ मामलों में नए नियम प्रभावी होने हैं। जिससे कुछ सस्ता तो कुछ होने जा रहा है महंगा तो आइये जानते है क्या क्या होगा सस्ता और क्या क्या होगा महँगा देखे हमारी पूरी पोस्ट को
July 2023 आज से बदल गए ये नियम, बैंकिंग से लेकर पैन कार्ड तक होगा बदलाव की जेब पर पड़ेगा असर

आज से ट्रैफिक नियम में हुआ बड़ा बदलाव
अब पूरे महाराष्ट्र और खासतौर पर मुंबई में नया ट्रैफिक नियम लागू होगा। 1 जुलाई से फोर व्हीलर गाड़ियों में पीछे की सीट पर बैठने वाले लोगों को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। वैसे तो पूरे देश में यह नियम लागू है, लेकिन अब इस नियम का पालन न करना आपकी पॉकेट बहुत ढीली कर सकता है।
रसोई गैस की कीमत में हो सकता है उतर चढ़ाव
रसोई गैस की कीमतों में हर माह सरकारी तेल कंपनियां बदलाव करती है। पिछले माह भी LPG गैस सिलेंडर बेचने वाली पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी के रेट बदले थे। अब एक बार फिर इसके दामों में फेरबदल हो सकता है।
July 2023 आज से बदल गए ये नियम, बैंकिंग से लेकर पैन कार्ड तक होगा बदलाव की जेब पर पड़ेगा असर

पैन-आधार में न्यू अपडेट जाने
ऐसे लोग जिन्होंने अपना पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं कराया, आज 1 जुलाई 2023 से उनका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। इस स्थिति में न तो आप आईटीआर फाइल कर पाएंगे और न ही आपके पेडिंग रिटर्न प्रोसेस आगे बढ़ेगी। वहीं, आपके पेंडिंग रिफंड भी जारी नहीं किए जाएंगे और आपका टैक्स डिडक्शन भी हाई रेट पर होगा।
HDFC का मर्जर
आज 1 जुलाई 2023 से देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank के साथ हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन यानी HDFC Ltd का मर्जर होने जा रहा है। इस विलय के बाद बैंक की सभी ब्रांच में एचडीएफसी लिमिटेड की सेवाएं मिलने लगेंगी। अब एचडीएफसी बैंक की ब्रांच में लोन, बैंकिंग समेत अन्य सभी सर्विसेज भी उतर चढ़ाव हो सकता है।
यह भी पढ़े :-
अब B.Ed किए बिना भी आप सरकारी स्कूल में बन सकते हैं शिक्षक,सरकार ने बनाया नया नियम,जानिए पूरी खबर
July 2023 आज से बदल गए ये नियम, बैंकिंग से लेकर पैन कार्ड तक होगा बदलाव की जेब पर पड़ेगा असर