एस पी आफिस के सामने जमकर चल रहे थे लात घूंसे , कप्तान ने जैसे ही अपने ऑफिस से देखा यह नजारा, तुरंत स्टाफ को भेजकर रूकवाया झगड़ा

जबलपुर यश भारत।एसपी ऑफिस के सामने बीती शाम तीन युवकों काआपस में विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें की मारपीट करने वाले दो युवक जिसे मार रहे हैं उसको मारते हुए उसकी शर्ट तक फाड़ दी , जब यह नजारा पुलिस कप्तान ने अपने चैंबर से पारदर्शी शीशे से देखा तो उन्होंने तुरंत अपने स्टाफ को इस झगड़े को रोकने के लिए कहा। जिसके बाद एसपी ऑफिस का स्टाफ चौराहे पर पहुंचा और उन्होंने स्टाफ के द्वारा पटाक्षेप करते हुए झगड़े को रुकवाया ।
क्या हैमामला -मारपीट में घायल हुए युवक की पत्नी वर्षा यादव ने बताया कि मानेगांव निवासी अमित भाटिया और नितिन भाटिया उसके पति के साथ बेंगलुरु से लौट रहे थे , तीनों आपस में वर्षा के पति से गलत तरीके से मजाक करने लगे ।बार-बार वर्षा के पति द्वारा अमित और नितिन को समझने के बाद भी वह ना समझी दिखाते हुए युवक को चिढ़ाने लगे और ट्रेन में ही इन युवकों की आपस में लड़ाई हो गई, जिसके बाद अमित और नितिन ने वर्षा के पति पर हाथ छोड़ दिया। जब यह तीनों जबलपुर स्टेशन पर उतरे तो एसपी ऑफिस की चौराहे पर आते हुए पुनः इनके बीच बहस बढ़ गई और अमित और नितिन ने फिर से पीड़ित युवक पर हाथ छोड़ दिया और मारते मारते उसकी शर्ट तक फाड़ दी।
पूरा घटनाक्रम एसपी ने अपने चैंबर से देखा– जब यह घटनाक्रम घटित हो रहा था तो चारों तरफ एसपी ऑफिस के सामने भीड़ लग गई। हल्ले की आवाज सुनकर एसपी आदित्य प्रताप सिंह द्वारा अपने चैंबर से जब बाहर की ओर देखा गया तो यह युवक आपस में लड़ते नजर आ रहे थे जिसके बाद एसपी द्वारा चेंबर में ही उपस्थित लॉर्ड गंज थाना प्रभारी को तुरंत इस विवाद को रोकने का आदेश दिया और मौजूदा पुलिस स्टाफ तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंच गया।
सिविल लाइन में दर्ज हुई एफआईआर- मामले को लेकर पुलिस ने इन दोनों युवकों को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया और सिविल लाइन थाने में इन दोनों युवकों के खिलाफ वर्षा और उसके पति ने एफआईआर दर्ज करवाई है पुलिस द्वारा अमित और नितिन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जारही है।
