
मुबई,यशभारत। Apple iPhone 17 सीरीज की सेल आज यानी 19 सितंबर 2025 से शुरू हो गई है और देश भर से स्टोर्स के बाहर भीड़ की तस्वीरें सामने आ रही हैं। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित जियो सेंटर में शुक्रवार को एप्पल स्टोर के बाहर iPhone 17 की प्री-बुकिंग के दौरान अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। भीड़ के बीच कुछ लोगों के बीच धक्का-मुक्की और कहासुनी हो गई। वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि ग्राहक एक-दूसरे को धक्का देते हुए आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं और कुछ लोग बहस करते हुए नजर आए।
हालांकि, मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत बीचबचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया और झगड़ा कर रहे लोगों को अलग किया। इस दौरान किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।
बेंगलुरु में iPhone 17 की बिक्री पर ग्राहकों का उत्साह
इसी बीच शुक्रवार सुबह बेंगलुरु के मॉल ऑफ एशिया स्थित एप्पल हेब्बल स्टोर के बाहर iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू होते ही ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लंबे समय से इंतजार कर रहे ग्राहक सुबह-सुबह लाइन में खड़े होकर नए iPhone 17 के साथ-साथ लेटेस्ट एप्पल वॉच और एयरपॉड्स खरीदते नजर आए।
दक्षिण भारत में एप्पल का पहला स्टोर
गौरतलब है कि एप्पल ने 2 सितंबर को बेंगलुरु में अपना पहला रिटेल स्टोर खोला था। यह दक्षिण भारत में कंपनी की पहली और देश में तीसरी दुकान है। कंपनी के मुताबिक, इस स्टोर पर ग्राहकों को एप्पल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की पूरी रेंज उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही ‘टुडे एट एप्पल’ सेशन्स भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें यूजर्स को अपने डिवाइस का बेहतर उपयोग करने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।







