जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

फिर चुपके से दो रुपए बढ़ा दिए गए दूध के दाम

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के डेयरी संचालकों की मनमानी लगातार जारी है। दीवाली के त्यौहार में दूूध के दाम में चुपके से 2 रुपए की बढ़ोत्तरी कर दी है। दूध के दाम फिलहाल 68 रुपए प्रति लीटर हो चुके हैं. सितंबर माह में निजी डेयरी संचालकों ने दूध के दाम 4 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए थे।
एक फुटकर दूध विक्रेता के अनुसार आज उसे दो रुपए बढ़ी दर से दूध खरीदना पड़ा। हैरानी की बात तो ये है कि जब पेट्रोल और डीजल के दाम में स्थिरता बनी हुई है और भरपूर चारा भी मिल रहा है लेकिन इस सीजन में भी जबलपुर में दूध के दाम बढ़ाकर लोगों के परेशानी बढ़ा दी है। पिछले कुछ महीनों में 10 से 15 प्रतिशत का इजाफा हो चुका है. ब्रांडेड दूध के दाम में बढ़ोतरी की तो बकायदा घोषणा की जाती है लेकिन जबलपुर निजी डेयरी संचालकों की मनमानी हर महीने देखने को मिल रही है। दूग्ध कारोबारी बढ़ती महंगाई को इसकी वजह बता रहे हैं, जबकि आम आदमी की जेब हर तरफ से कटती दिखाई दे रही है। लोगों के घरों तक दूध पहुंचाने वाले हाकर भी आम उपभोक्ता की समस्या से इत्तेफाक रखते हैं लेकिन उनका कहना है कि डेरी वाले ही उनको रेट बढ़ाकर दूध देंगे तो उनके पास कोई और विकल्प नहीं बचता। अगर प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी पहल नहीं की गई तो ऐसे ही मनमानी करते रहेंगे। दुग्ध कारोबारी संघ की ओर से कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन डेरी संचालकों से दूध खरीद कर लोगों के घरों तक पहुंचाने वाले हाकरों ने जरूर दाम बढ़ाने का अल्टीमेटम दे दिया है। इनका कहना है कि डेरी मालिक हमसे अधिक पैसे लेंगे तो हमारे सामने फुटकर में दूध के दाम बढ़ाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं रहेगा।

2 4 2

प्रशासन की पहल पर डेरी संचालकों ने नरमी दिखाई थी
गत वर्ष सितंबर में भी दूध के दाम मनमाने तरीके से बढ़ाने का प्रयास किया गया था, लेकिन तत्कालीन कलेक्टर की दखल के बाद डेरी संचालकों ने थोड़ा नरमी दिखाई थी।
बढ़ती महंगाई को बताया वजह
डेरी संचालकों ने फुटकर दुग्ध कारोबारियों को इसकी वजह बढ़ती महंगाई को बताया है। उनका कहना है कि दाने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, परिवहन पर लागत बढ़ रही है। जानवरों केे दाम भी बढ़ गए हैं, उनको दूसरे राज्यों से लाने में भाड़ा अधिक लगने लगा है, ऐसे मेंं उनके लिए पुराने रेट पर दूध बेच पाना मुश्किल हो रहा है।
दो से तीन रुपये का इजाफा
फुटकर दुग्ध कारोबारियों ने बताया कि इस समय दूध के तीन रेट थोक में 66 रुपये प्रति लीटर हैं। इस तरह से दामों इजाफा होने से 70 रुपये तक पहुंच सकते हैं।

Related Articles

Back to top button