MP में नहीं थम रहा हर्ष फायर का चलन: Birth Day Party में की हर्ष फायरिंग-Video वायरल

मुरैना। सोशल मीडिया पर अपना टशन दिखाने और लोगों के मन में डर बनाने के लिए लोग कुछ भी कर रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में हर्ष फायर कर रील बनाने का चलन थमने का नाम नहीं ले रही हैंं। हाल ही में एक जन्मदिन पार्टी के दौरान की गई हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है।
वायरल वीडियो सरायछोला थाना इलाके का बताया जा रहा है। जिसमें दो युवक जन्मदिन के केक काटते समय बंदूकों से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। वहीं इन युवकों ने इस हर्ष फायरिंग का वीडियो बना उसे रील बनाकर सोशल मीडिया अपलोड कर दिया। जो अब जमकर वायरल हो रही है।
बतादें कि,वायरल वीडियो में दो युवक दो अलग-अलग बंदूकों से फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। हालांकि, लल्लूराम डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।