जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

पुलिस अधीक्षक ने थाने पहुंचकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

 दिए आवश्यक दिशा निर्देश      

पुलिस अधीक्षक ने थाने पहुंचकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
 दिए आवश्यक दिशा निर्देश    

जबलपुर। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने गुरुवार, 30 अक्टूबर को थाना लार्डगंज का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रीतेश कुमार शिव एवं थाना प्रभारी लार्डगंज नवल सिंह आर्य मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान एसपी उपाध्याय ने हवालात, मालखाना, जप्ती माल, आर्म्स-एम्यूनेशन, राइट ड्रिल सामग्री तथा थाने में संधारित रजिस्टरों की बारीकी से जांच की और सुनिश्चित किया कि सभी अभिलेख अद्यतन रहें। उन्होंने थाने में पंजीबद्ध अपराधों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निकाल के निर्देश दिए।
उन्होंने लिस्टेड गुंडों और निगरानी बदमाशों की प्रोफाइल की भी जांच की और कहा कि पूर्व में पकड़े गए एवं जेल से रिहा हुए संपत्ति संबंधी अपराधियों की गतिविधियों पर सतत नजर रखी जाए।

1761818429 WhatsApp Image 2025 10 30 at 3.18.43 PM

एसपी ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई से संबंधित शिकायतों का शीघ्र एवं संतोषजनक निपटारा किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धों और समाज के कमजोर वर्गों की शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्रवाई करते हुए राहत पहुंचाना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
अंत में, श्री उपाध्याय ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से संवाद करते हुए कहा कि यदि किसी को कार्य संबंधी कोई समस्या है तो वे उन्हें सीधे अवगत कराएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button