जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

यात्री के खून से लाल हुआ स्टेशन. चाकू से ताबड़तोड़ हमला: सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम

यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ .प्लेटफार्म नंबर 2-3 की घटना

 

 

जबलपुर यशभारत।
मुख्य रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुरक्षा के साथ भारी खिलवाड़ हो रहा है। शरारती तत्वों के इतने अधिक हौसले बुलंद हो गए हैं कि वह स्टेशन के अंदर पहुंचकर गंभीर वारदातों को अंजाम देने में नहीं चूक रहे हैं। ऐसी एक घटना बीती रात मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 जिस तरह से घटित हुई उससे तो यहां की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर ही रख दी है। स्टेशन में झारखंड के रहने वाले एक यात्री के साथ दो आरोपियों ने मिलकर चाकुओं से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और पैदल पुल से टहलते हुए बाकायदा बाहर निकल गए यह पूरा घटनाक्रम स्टेशन में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ।
इस संबंध में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड का रहने वाला 29 वर्षीय सुजीत रविदास पिता मनोहर रविदास प्लेटफार्म नंबर 2-3 पैदल पुल के पास खड़ा हुआ था। इसी दौरान दो युवक उसके पास पहुंचे और किसी बात को लेकर विवाद करने लगे जब सुजीत रविदास ने इसका विरोध किया तो उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले से यात्री वहीं गिर पड़ा। बाद में इस घटना की जानकारी जीआरपी को लगते ही वह मौके पर पहुंची और घायल को गंभीर रूप से उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया।हमलावर कहां के हैं और किन कारणों के चलते उनके द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया इस पूरे घटनाक्रम की हड़ताल की जा रही है। जीआरपी ने बताया गया कि घायल बोलने की स्थिति में नहीं है उसकी पसली में चाकू के गहरे घाव लगने के कारण उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है।
खून से लाल हुआ प्लेटफार्म
बीती रात जिस जगह पर यह पूरा घटनाक्रम हुआ वहां पर चारों तरफ खून ही खून फैला हुआ है। इस घटना की जानकारी जैसे ही स्टेशन में अन्य रेल यात्रियों को लगी तो वह भी भयभीत हो गए।
पूर्व में भी हो चुकी है अनेक घटनाएं
बता दें कि स्टेशन इस तरह की चाकू बाजी की घटना कोई पहेली नहीं है इसके पूर्व स्टेशन के अंदर चाकू बाजी की घटनाएं हो चुकी है एवं कुछ महत्वपूर्ण बंडा निवासी एक युवक की प्लेटफार्म नंबर 6 के बाहर जब वह चाय पीने के लिए आया हुआ था शराब पीने के लिए पैसे ना देने पर उसका विवाद हुआ था जिसमें आरोपियों ने दिनदहाड़े उसकी चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button