जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जेएनकेविवि के बाहर जमे अतिक्रमण को अमले ने ढहाया

8 3 5
जबलपुर,यशभारत। नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता गुरूवार को दल-बल के साथ नगर निगम से जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के बाहर जमे अवैध अतिक्रमण को ढहाने सहायक आयुक्त सागर बोरकर के नेतृत्व में पहुंचा। इस दौरान अमले ने जेसीबी की मदद से अवैध अतिक्रमण को ढहाया। विदित हो कि गत दिवस जिम्मेदारों को मुंह चिढ़ा रहे जेएनकेविवि के बाहर जमे अतिक्रमण की खबर को यशभारत के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद जिम्मेदार अधिकारी हरकत में आए और उन्होनें तत्काल एक्शन लेने टीम रवाना की।
जानकारी के अनुसार जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों में हुए निर्वाचन के बाद प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम-व्हीव्हीपेट मशीनों में कैद होकर जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम में कड़े पहरे में है। लेकिन विवि के बाहर सड़क किनारे जमे अवैध अतिक्रमण से एक ओर जहां जाम के हालात निर्मित हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा में चूक का भी अंदेशा लगाया जा रहा था। क्येांकि जो लोग यहां दुकान सजाकर बैठे थे वो जबलपुर के रहवाासी नहीं हैं।
आपके द्वारा अतिक्रमण संज्ञान में लाया गया है, आज नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते की टीम जेएनकेविवि के बाहर जमे अवैध अतिक्रमण को हटाने रवाना की जा रही है। सभी अतिक्रमण को हटाकर जमीन कब्जामुक्त कराई जाएगी।
सागर बोरकर, सहायक आयुक्त ,अतिक्रमण दस्ता।

Related Articles

Back to top button