जेसीबी मशीन की चपेट में आने से नाग की हुई मौत तो घंटों वहीं बैठी रही नागिन, भीड़ को देखकर भी नहीं हुई टस से मस
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक खेत की सफाई के दौरान जेसीबी मशीन से नाग की मौत हो गई जबकि नागिन घायल हो गई. लेकिन घायल नागिन घंटों तक नाग के पास बैठी रही. यह देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों का हुजूम उमड़ने के बाद भी नागिन टस से मस नहीं हुई.
दरअसल, शिवपुरी जिले की नरवर तहसील के छतरी गांव में एक किसान जेसीबी मशीन की मदद से अपनी जमीन की साफ सफाई करवा रहा था. इसी दौरान जेसीबी का पंजा जमीन में बने एक बिल में जा लगा और उसमें मौजूद नाग की मौत हो गई. साथ ही नागिन भी घायल हो गई.
हालांकि, यह देख जेसीबी ड्राइवर ने काम रोक दिया और मृत नाग को उठाकर दूर फेंकने के लिए उतरा. लेकिन ड्राइवर के पास पहुंचते ही नागिन अपना फन फैलाकर खड़ी हो गई. यह देख जेसीबी ऑपरेटर सहम गया. खबर फैली तो गांव के लोग नाग नागिन के जोड़े को देखने आ उमड़े.
इसके बाद जमीन के मालिक ने पास के कस्बे नरवर से सर्प मित्र को बुलाया. मौके पर पहुंचे सर्प मित्र सलमान पठान ने घायल नागिन को प्राथमिक उपचार के बाद अपने तरीके से जैसे तैसे वहां से हटाया और जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड़ा.
सर्प मित्र पठान ने बताया कि यह जोड़ा करीब 16-17 साल से साथ में है. सर्दी के मौसम में सर्प ज्यादातर जमीन के अंदर रहते हैं. इसी वक्त मशीन चली तो ये चपेट में आ गए. नागिन को नाग की मौत का बहुत सदमा लगा है. वह घंटों वहीं बैठकर विलाप कर रही थी.