जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

अभी भी नींद से नहीं जागे जिम्मेदार… कल है छठ पूजा, अधारताल तालाब में पसरी है गंदगी

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

3 4 3
जबलपुर,यशभारत। छठ पूजा कल है और अधारताल तालाब में फैली गंदगी व दुर्गंध जिम्मेदारों को मुंह चिढ़ाते नजर आ रही है। यशभारत ने गत बुधवार को ‘प्रवेश द्वार पर बन गया कचरा डंपिंग स्टेशनÓ की खबर प्रमुखता से प्रकाशित करके जिम्मेदारों को ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया था। इसके साथ ही अधारताल तालाब समिति व क्षेत्रीय लोगों ने भी गंदगी की समस्या से निजात दिलाने आवाज उठाई थी लेकिन अभी भी जिम्मेदार नींद में सो रहे हैं। इस गैर जिम्मेदाराना रवैये से अधारताल तालाब परिसर में फैली गंदगी के बीच छठ पूजा करने वाली व्रतधारियों को बहुत परेशानी का सामना अब करना पड़ सकता है। उधर शहर में साफ-सफाई का जिम्मा उठाने वाले जिम्मेदारों ने चुनाव ड्यूटी का बहाना करके साफ-सफाई न करवाने की बात कही है।
यशभारत की टीम जब अधारताल तालाब के पास पहुंची तो हालत बदतर दिखे। यहां सामने आया कि दशहरा में प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद अवशेषों को नहीं हटाया गया है। इसके साथ ही यहां इतनी गंदगी पसरी हुई थी कि तालाब परिसर के बाजू में 5 मिनिट खड़ा होना भी दूभर था। विदित हो कि दशहरा पर्व को समाप्त हुए अभी करीब 3 सप्ताह से अधिक का समय बीत चुका है। उत्तर प्रदेश-बिहार महासंघ , अधारताल विकास समिति के पदाधिकारियों ने निगम प्रशासन से मांग की है कि तालाब की साफ-सफाई कराइ जाए। जिससे छठ पूजा करने वालों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
इन घाटों
पर होती है छठ पूजा
जानकारी के अनुसार शहर के गौरीघाट, तिलवाराघाट, अधारताल तालाब, कंचनपुर तालाब, मानेगांव तालाब और एसएएफ तालाब सहित 10 जगहों पर छठ पूजा की जाती है।

Rate this post

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button