जिले के प्राचार्य स्कूल के साथ साथ कार्यालयीन कार्यों पर भी ध्यान दें

जिले के सभी प्रचार्यो की समीक्षा बैठक शा मॉडल स्कूल के स्मार्ट क्लास रूम मे आयोजित हुई, इस बैठक मे पूरे जिले के सभी शास विद्यालयों के प्राचार्य, सभी सहायक संचालक BEO,, सभी BRC, उपयंत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि जिले के सभी प्राचार्य अपने अपने स्कूल पर ध्यान केंद्रित करें एवं विद्यालय समय पर लगे तथा बच्चों को गुणबत्ता पूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए कार्य करें। इसके अलावा अन्य कार्यालय के कार्यों पर भी ध्यान दें जिससे कोई भी स्तर पर कोई कार्य लंबित न रहे।
डी ई ओ श्री सोनी ने कहा कि एजुकेशन पोर्टल 3.0 मे सभी स्कूलों का नामांकन 100 प्रतिशत होना जरुरी,इसके लिए सभी कार्य करें, समग्र शिक्षा के अंतर्गत छात्रवृत्ति मे कोई भी फेल्ड खाता न हो, कक्षा अपडेशन इत्यादि का कार्य निश्चित समय सीमा मे हो,विद्यालयों की अधो संरचना से संबंधित,नामांकन ,पुस्तक वितरण,अकाउंट अपडेशन ,शिक्षक उपस्थिति ,छात्र उपस्थिति पर ध्यान दें। बैठक के दौरान शंकुल/स्कूल के न्यायालयीन प्रकरण पर भी चर्चा की गयी।
बैठक के दौरान RMSA के ADPC संजय मेहरा, सहायक संचालक आर के बधान, विधि प्रभारी कृष्णकांत शर्मा, अखिलेश रजक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
सभी BEO ने ब्लॉक स्तर पर कार्यों की प्रस्तुति दी
—————————————-
इस बार डीईओ श्री सोनी के निर्देश पर सभी BEO के द्वारा अपने अपने ब्लॉक से सम्बंधित कार्यों की जानकारी को सबके सामने पावर पॉइंट प्रजेटेशन के माध्यम से साँझा किया, इस दौरान सभी BEO के द्वारा प्रचार्यो से चर्चा भी की गयी। वर्तमान मे MPPSC के द्वारा चयनित सहायक संचालक जिले के ब्लाॉक मे BEO का कार्य देख रहे है।