रामभक्त के पैर में फंस गया मशीन का पावर टिलरः मेडिकल के अस्थिरोग विभाग में सफल ऑपरेशन
पैर गंवाने की आ गई थी नौबत-, निकाला गया लोह का टुकड़ा

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल के अस्थिरोग विभाग के डॉक्टरों ने एक मरीज का पैर कटने से बचाकर उसे नया जीवनदान दिया है। डिंडोरी के कंूडा गांव में रहने वाले रामभक्त के पैर में खेतों में मिटटी मचाने वाली मशीन का पावर टिलर लोहे की राड आरपार घुस गई थी। रामभक्त को लेकर उसके परिजन पहले डिंडोरी के अस्पताल पहंुचे परंतु केस सीरियस होने के कारण डॉक्टरों ने उसे मेडिकल जबलपुर रिफर कर दिया। यहां मरीज को अस्थिरोग विभाग में विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक विद्यार्थी के निर्देशन में भर्ती कराया गया और बुधवार की शाम उसका सफल ऑपरेशन किया गया।
इस संबंध में मरीज के परिजनों ने बताया कि बीते दिनों रामभक्त खेत की मिटटी मशीन से मचा रहा था तभी मशीन का हिस्सा उपर उठ गया जिसे दबाने के लिए रामभक्त ने प्रयास किया तो मशीन का पावर टिलर उसके पैर में आर-पार घुस गया और वह लहूलुहान हालत में खेत पर ही बेहोश हो गया। घटना की जानकारी जब परिजनों को लगी तो पहले डिंडोरी के अस्पतालों में पहंुचे परंतु वहां सभी डॉक्टरों ने पैर में फंसे लोहे के टुकड़े को निकालने से मना कर दिया और मेडिकल अस्पताल जबलपुर भेज दिया। यहां पर अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक विद्यार्थी ने अपनी टीम के साथ मिलकर मरीज रामभक्त का ऑपरेशन करते हुए उसके पैर में फंसे लोहे के टुकड़े को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि मरीज के परिजन और खुद मरीज मान चुकें थे लोहे के टुकड़े की वजह से पैर गंवाना पड़ेगा परंतु अस्थिरोग विभाग के डॉक्टरों नंे समझाइश देते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं होगा ऑपरेशन के बाद मरीज पहले की तरह चल पाएगा।’
