टॉयलेट के लिए घर से निकली वृद्धा की कुएं में गिरने से मौत
जबलपुर यश भारत/ मझगवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खितौला खपरिया निवासी एक 65 वर्षीय वृद्धा रात को अपने घर से टॉयलेट जाने के लिए गई हुई थी इसी दौरान वह कुएं में गिर जाने के कारण उसकी मौत हो गई इस घटना की खबर सुबह जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो कुछ ही देर में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वृद्धा के शव को कुए से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया/
इस घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी में बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खितौला खम्परिया निवासी 65 वर्षीय कलावती पिता रेवा प्रसाद पटेल कुछ वर्षों से लकवा ग्रस्त थी रात को है अपने घर से लोटा लेकर टॉयलेट जाने के लिए निकली हुई थी पुलिस के अनुसार घर से 500 मीटर की दूरी पर पहुंची ही थी कि वहां पर कुएं में जा गिरी सुबह परिजनों ने जब वृद्धा की तलाश की तो है कुएं में मृत हालत में पड़ी हुई थी पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के उपरांत मर्ग कायम कर घटना को विवेचना में लिया है/