जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

दांतों से काट डाली नाक… इतनी सी बात और सनकियों ने दे दी खौफनाक सजा

यूं तो दीपावली से देवउठनी ग्यारस तक बुंदेलखंड में दिवारी मोनिया नृत्य की धूम रहती है. इस दौरान गांव-गांव जाकर दिवाली नृत्य की टोलियां मनिया नृत्य का प्रदर्शन करती हैं, लेकिन कई बार इस दौरान विवाद और झगडे भी हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला ईसानगर थाना क्षेत्र के डबकोई व्याटा गांव से सामने आया है, जहां एक युवक की नाक दांतों से काट ली गई.

जानकारी के मुताबिक, महोबिया निवासी एक युवक की दिवाली नृत्य के दौरान महज धक्का लगने के विवाद को लेकर साथ के युवकों ने नाक काट ली.  इतना ही नहीं उसके भाई को भी लाठी मारकर घायल कर दिया. दोनों भाइयों का उपचार छतरपुर जिला अस्पताल में चल रहा है.

पीड़ित ने बताई कहानी

नाक कटी हालत में अपने भाई रामगोपाल रजक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे टीकमगढ़ जिले के महोबिया थाना कुडीला के निवासी रामचरण रजक ने बताया कि डबकोई व्याटा गांव में दिवाली नृत्य हो रहा था. तभी उसके भाई रामगोपाल रजक का धक्का दिवाली नृत्य कर रहे गांव के ही इंद्रपाल रजक व जयपाल रजक को लग गया. वो दोनों भाई शराब के नशे में थे, जिसके बाद उन्होंने रामगोपाल रजक की नाक को ही काट डाला. रामचरण रजक ने बताया उसके भाई रामगोपाल की नाक पूरी तरह से कट गई है. उन्होंने बताया कि जब मैं बीच बचाव करने पहुंचा तो मेरे सर पर भी लाठी मार दी.

दोनों पक्ष पर मारपीट का मामला दर्ज

दोनों घायलों को ईसानगर से छतरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां अब भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है. वहीं मामले में डॉक्टर का कहना है कि एक युवक की नाक कटी हुई है, फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य है. मेडिकल जांच और उपचार किया जा रहा है. वहीं छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि दिवाली नृत्य के दौरान दो पक्ष में विवाद हुआ है. दोनों पक्ष को चोट आई हैं. एक पक्ष की एक व्यक्ति की नाक काटी है. दोनों पक्ष पर मारपीट का मामला दर्ज हुआ है. जांच के बाद विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App