RDVV में नर्सिंग में एडमिशन कराने के नाम पर दलाल ने ऐंठ लिए 50 हजार, एक साल बीतने पर भी नहीं लौटाए पैसे , पीड़िता का अधर में लटका भविष्य

जबलपुर यश भारत ।एजुकेशन विभाग का नया सेशन फिर से प्रारंभ हो रहा है इस सेशन के दौरान कई प्रकार की भ्रांतियां एडमिशन कराने वाले दलालों द्वारा फैलाई जाती है जिसमें की पैसे लेकर बड़े कॉलेज में एडमिशन कराने की बात अब सामान्य हो चुकी है छात्र-छात्राएं अच्छे कॉलेज के चक्कर में एक बड़ी रकम अदा करने के उपरांत भी धोखा खा जाते हैं और मन चाहे कॉलेज में दाखिला नहीं ले पाते वहीं दूसरी तरफ पैसे भी गंवा देते हैं। ऐसा ही एक मामला रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से संबंधित सामने आया है जहां पर एक दलाल द्वारा एक पीड़ित छात्रा से₹50000 लेकर एडमिशन कराने की बात कही परंतु 1 साल भी जाने के बाद ना ही उसका एडमिशन हो पाया और ना ही अभी तक उसे दलाल द्वारा पैसे वापस किए गए इसी बात से तंग आकर पीड़ित छात्रा सिविल लाइन थाने पहुंची जहां पर उसने अपनी शिकायत से पुलिस को अवगत कराया।
क्या है मामला -पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरिया निवासी छात्रा की मुलाकात सुरेन्द्र कुशवाहा से हुई जो कि देवेन्द्र हास्टल रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के पास रहता है सुरेंद्र ने 50000 लेकर एडमिशन कराने की बात कही परंतु जब एडमिशन नहीं हुआ तो पीड़िता ने अपने पैसे एक साल बाद मांगे उसके उपरांत भी सुरेंद्र ने पैसे देने से मना कर दिया और आज तक वह पीड़िता का फोन नहीं उठा रहा है जिसके चलते छात्रा का एक साल पूर्ण रूप से खराब हो गया और उसका भविष्य अधर में लटका हुआ है।
दलालों का आरडीवीवी में प्रवेश , पुलिस की निष्क्रियता- सुरेंद्र कुशवाहा जो की देवेन्द्र छात्रावास में भूतपूर्व होस्टल रह चुका है और अभी भी रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के आसपास रहकर छात्र-छात्राओं के एडमिशन की दलाली करता है और इस प्रकार से भविष्य को खराब करने का काम कर रहा है इसके पूर्व इस प्रकार के छात्रों की पुलिस में शिकायत की गई जो परंतु अभी तक पुलिस द्वारा इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुईहै।
