दो हत्याओं की गुत्थी एक सप्ताह बाद भी अनसुलझी: अधेड़ की गोली मारकर व महिला की गला रेत कर की हत्या
खितौला व शहपुरा थाना क्षेत्र की घटनाएं
जबलपुर यशभारत।
जिले के दो थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग हत्याओं की गुत्थी एक सप्ताह बाद भी अनसुलझी है। यह दोनों घटनाएं खितौला व शहपुरा थाना क्षेत्र की हैं। हालांकि की इस घटना के संबंध में दोनों थाना क्षेत्र की पुलिस अलग-अलग बिंदुओ में जांच कर रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने ऐसी उम्मीद जताई है कि दोनों वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी शीघ्र ही सलाखों के पीछे होंगे। पुलिस द्वारा संदेहियों से पूछताछ करने में भी जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि जिले के खितौला थाना क्षेत्र सकरी मोहल्ला निवासी 47 वर्षीय मलखे चक्रवर्ती पिता लालमन चक्रवर्ती चाय पान गुटखा की दुकान चलाता था ।
5 दिसंबर की रात जब वह अपनी दुकान बंद कर रहा था इसी दौरान अज्ञात आरोपी उसके घर के सामने पहुंचा और उसे आवाज देकर बुलाया था। इसके बाद मलखे चक्रवर्ती जैसे ही कुछ दूर चला ही था कि आरोपी ने उसके पेट के ऊपर बंदूक से फायर कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी नहीं है। हालांकि संबंध में पुलिस घटना से जुड़े विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर आरोपी की सरगर्मी से तलाश करने में लगी हुई है। वहीं दूसरी घटना जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत घंसौर ग्राम में 9 व 10दिसंबर की दरमियानी रात 45 वर्षीय हीराबाई चौधरी पति मुन्ना लाल चौधरी जब घर में सो रही थी इसी दौरान तीन नकाबपोश उसके घर पहुंचे और किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या कर मौके से फरार हो गए। इस संबंध में पुलिस ने जब पीड़ित पक्ष से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि नकाबपोशों ने बेरहमी से हत्या की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस संबंध में आधा दर्जन संदेहियों से पूछताछ की गई बावजूद इसके पुलिस के हाथ खाली हैं। हालांकि पुलिस ने ऐसी उम्मीद जताई है कि दोनों वारदात के आरोपी शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।