बारात में आई घोड़ी ने मारी दुलत्ती, गली में खेल रहे बच्चे की मौत

कानपुर: कानपुर में एक गली में बारात निकासी के दौरान एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। घोड़ी ने छह साल के बच्चे को दुलत्ती मार दी, इसकी वजह से बच्चा चबूतरे से टकरा गया। इलाज के दौरान सोमवार को बच्चे की मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हनुमंत विहार थाना क्षेत्र योगेंद्र विहार निवासी सुरेंद्रचंद्र गुप्ता ई-रिक्शा चालक हैं। परिवार में पत्नी स्वाति, बेटा शिवा (17), कृष्णा (06) था। उन्होंने बताया कि गली में रहने वाले विक्की वाजपेई के बेटे शरद की शादी थी। बारात निकासी के दौरान महिलाएं दूल्हे को मंदिर ले गईं थीं। उनके घर के बाहर घोड़ी भी खड़ी थी, और कुछ लोग डांस कर रहे थे।
बच्चे का सिर चबूतरे से टकराया
इस दौरान घोड़ी वाले ने डंडी दिखा घोड़ी को नाचने का इशारा किया। तभी उसने दुलत्ती मार दी, जो पीछे खेल रहे कृष्णा को लगी। उसका सिर चबूतरे से टकरा गया। परिजन उसे फौरन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई थी। इलाज के दौरान कृष्णा ने दम तोड़ दिया। सुरेंद्र ने बताया कि वह पोस्टमॉर्टम नहीं कराना चाहते हैं।
पैसों के लालच में दिखाई डंडी
दूल्हे शरद के पिता विक्की वाजपेई ने कहा कि महिलाओं को नाचते देख पैसों के लालच में उसका मालिक घोड़ी को नाचने के लिए डंडी दिखाने लगा था। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। हनुमंत विहार थाना प्रभारी उदय प्रताप के मुताबिक परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार किया है। बच्चे के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है।