खंडहर में चल रहा था कच्ची शराब का गोरखधंधा

जबलपुर यश भारत। शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब की बिक्री के साथ ही कच्ची शराब का गोरखधंधा भी जारी है और समय-समय पर पुलिस के द्वारा शराब पकड़ने के मामले भी सामने आती रहे हैं। ऐसी ही एक कार्यवाही रांझी पुलिस के द्वारा की गई. थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि बुधवार 4जून को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि इंद्रानगर से व्हीकल फैक्ट्री तरफ जाने पर व्हीकल स्टेट सेक्टर 1 के टूटे हुये खण्डहर क्वाटर है जिसमें बापू नगर निवासी साजन सोनकर तथा गांधी चौक निवासी रोहित कोल प्लास्टिक के कुप्पों में भारी मात्रा में कच्ची शराब बेचने के लिये रखे हैं, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई व्हीकल स्टेट सेक्टर 1 के खाली खण्डहर क्वाटर में 2 युवक 5 प्लास्टिक के कुप्पा रखे मिले जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया जिन्होने पूछताछ पर अपने नाम साजन सोनकर उम्र 25 वर्ष निवासी बापू नगर रांझी एवं रोहित कोल उम्र 25 वर्ष निवासी गांधी चौक रांझी बताये जो पांचों कुप्पों में कुल 75 लीटर कच्ची शराब रखे मिले आरोपियों के कब्जे से 75 लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।