शादी की खुशियां मातम में बदली
बिहार में ट्रैक्टर से टकराई बारातियों की कार, 3 बच्चों समेत 7 की मौके पर मौत

खगडिय़ा, एजेंसी। बिहार में आज तड़के शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब मेहमानों की कार हादसे का शिकार हो गई। सुबह करीब साढ़े 6 बजे स्ङ्क कार की ट्रैक्टर से जोरदार भिड़ंत हुई। हादसे में 7 लोगों की मौत होने की खबर है और 4 लोग घायल भी हुए हैं। वहीं मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं। हादसा नेशनल हाईवे-31 पर खगडिय़ा जिले में हुआ।राहगीरों ने बचाव अभियान चलाते हुए घायलों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतकों के शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसाग्रस्त कार चौथम ठुठ्ठी मोहनपुर के धमहरा में हुए शादी समारोह से लौट रही थी। बारातियों की कार थी, लेकिन पसराहा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले विद्यारत्न पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर से टकरा गई। शादी परबत्ता प्रखंड के बेसा गांव निवासी इंद्रदेव ठाकुर के बेटे की थी। हादसे की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष संजय विश्वास हादसास्थल पर पहुंचे। मृतक और घायल लोग खगडिय़ा जिले के मरया बिचला टोला गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं ट्रैक्टर सीमेंट के कट्टों से लदा था। कार और ट्रैक्टर दोनों तेज स्पीड में थे, कंट्रोल नहीं होने के कारण टक्कर हो गई।