रिश्वतखोर पटवारी का कारनामा, ईओडब्ल्यू ने पकड़ा तो प्यून को पैसा देकर भगा दिया
छतरपुर जिले के घुवारा तहसील का मामला, ईओडब्ल्यू ने प्रकरण दर्ज किया

जबलपुर. सागर यशभारत। छतरपुर जिले के घुवारा तहसील में ईओडब्ल्यू की कार्रवाई के दौरान रिश्वतखोर पटवारी का अजीब कारनामा देखने को मिला है। 5 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने पर पटवारी ने रिश्वत की रकम अपने प्यूम को थमाकर उसे भगा दिया और खुद ही भागने की कोशिश करने लगा। ईओडब्ल्यू टीम ने पटवारी को दबोचकर केमिकल से हाथ धुलवाए गए तो रंग से हाथ गुलाबी हो गए।
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई-सागर में आवेदक प्रकाश पिता अच्छेलाल निवासी घुवारा ने हल्का पटवारी देवेन्द्र सिंह राजपूत, हल्का नं. 03, तहसील घुवारा जिला-छतरपुर द्वारा कृषि भूमि पर कब्जे के आधार पर तरमीम की कार्यवाही के बदले सात हजार की रिश्वत माँगने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन का सत्यापन करने पर 7000 रूपये रिश्वत की मांग करने की पुष्टि होने पर आरोपी पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत ई०ओ० डब्ल्यू० में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
आवेदक की सूचना पर ईओडब्ल्यू सागर की टीम द्वारा आरोपी पटवारी देवेंद्र सिंह राजपूत को आवेदक से रिश्वत की किश्त के रूप में 5000 रूपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी पटवारी ने ट्रैप टीम को देखते ही भागने की कोशिश की और बचने के लिए रिश्वती नोट चौकीदार राजू रैकवार निवासी घुवारा को दे दिए। चौकीदार मौके से फायदा उठाकर रिश्वती नोट लेकर फरार हो गया। पंचसाक्षी के समक्ष विधिवत आरोपी पटवारी के हाथ केमिकल से धुलवाने पर गुलाबी रंग के हो गए। फरार चौकीदार के विरुद्ध भी भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जा रही है। आरोपी पटवारी द्वारा आवेदक से कृषि भूमि पर कब्जे के आधार पर तरमीम की कार्यवाही के बदले मांगी रिश्वत की पहली किश्त के 2000 रूपये पहले ही लिए जा चुके थे। आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने में ईओडब्ल्यू सागर की टीम में उप पुलिस अधीक्षक उमा नवल आर्य, निरीक्षक श्री प्रशांत मिश्रा, संजय बेदिया, मोमेन्द्र मर्सकोले, उप निरीक्षक श्रीमती सोनल पाण्डेय, सूबेदार (अ) कु. रोशनी सोनी, उनि (अ) अतुल पंथी, प्रधान आरक्षक आसिफ अली, बृजेन्द्र सिंह राजपूत, रामसजीवन यादव, प्रधान आरक्षक (चालक) अफसर अली, आरक्षक शेख नदीम की सराहनीय भूमिका रही।