जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

नदी के बीच अचानक बंद हुआ नाव का इंजन, घंटों अटकी रही 300 किसानों की सांसें, देर रात तक चला रेस्क्यू

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कुशीनगर. कुशीनगर में तमकुहीराज तहसील के रेता इलाके से सैकड़ों लोगों को लेकर आ रही नाव नारायणी नदी की बीच धारा में फंस गई, जिससे हाहाकार मच गया. नाव पर सवार लोगों ने गांव में अपने परिजनों को सूचित किया, इसके बाद तरयासुजन थाने की पुलिस और तहसील प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और नदी में फंसे लोगों को बाहर निकलने का काम शुरू किया. नाव पर लगभग 300 लोग सवार थे जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद देर रात तक सकुशल निकाला गया. नदी में फंसे लोगों को निकालने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली.

दरअसल, तमकुहीराज तहसील के दर्जनों गांव ऐसे हैं जहां के रहने वाले लोगों की खेती नारायणी नदी के उसे पर रेता इलाके में पड़ती है. किसान सुबह नाव से नदी पार करके अपने खेतों में जाकर दिनभर काम करते हैं और फिर शाम ढलते ही नाव से अपने घरों को वापस लौटते हैं. नारायणी नदी पर पुल न होने की वजह से नाव ही उनका एकमात्र सहारा है. बीते गुरुवार को भी चैन पट्टी और आसपास के दर्जनों गांव की महिला और पुरुष किसान नारायणी नदी पार करके दियारा क्षेत्र में स्थित अपने खेतों में काम करने गए थे. शाम होने के बाद वो एक नाव पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. नाव पर टैक्टर ट्रॉली, सहित लगभग 300 लोग सवार थे.

इंजन बंद होने के बाद अनियंत्रित होकर बहने लगी नाव
नाव अभी नारायणी की नदी की बीच धारा में पहुंची थी कि नाव का इंजन बंद हो गया. इसके बाद नाव अनियंत्रित होकर बहने लगी. नाव पर सवार लोगों में चीख-पुकार मच गया. कुछ दूर नदी की धारा में बहने के बाद नाव दो धाराओं के बीच रेत में फंस गई. इसके बाद कुछ लोगों ने पानी में उतरकर इंजन को ठीक करने और नाव को रेत से निकालने का भी प्रयास किया, लेकिन नाव पर ट्रैक्टर ट्राली और बाइक, साइकिल, महिला और बच्चों के सवार होने के कारण नाव निकल नहीं पाई. इसके बाद नाव पर सवार लोगों ने परिजनों को सूचित किया. परिजनों ने तरयासुजान थाने को सूचित किया.

छोटे नाव से चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन
नारायणी नदी में सैकड़ों लोगों के फंसे होने की सूचना मिलते ही तमकुहीराज तहसील के अधिकारी और पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच गए. रात में ही लोगों को निकलने का काम शुरू किया गया. छोटी नाव और मोटरबोट की सहायता से सभी लोगों को आधी रात तक सुरक्षित निकाल लिया गया. किसी तरह की कोई अनहोनी न होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली. मौके पर पहुंचे तमकुहीराज के तहसीलदार कुंदन वर्मा ने बताया सूचना मिलने के हम लोग मौके पर पहुंचे. तत्काल मोटर बोट और छोटी नाव का इंतजाम किया गया.  नारायणी नदी में फंसी नाव पर सवार सभी लोगों को एक-एक करके निकाल लिया गया.किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button