मछली परिवार के सदस्यों से क्राइम ब्रांच ने 4 घंटे तक की पूछताछ; शारीक बोला- ‘यह साजिश है

मछली परिवार के सदस्यों से क्राइम ब्रांच ने 4 घंटे तक की पूछताछ; शारीक बोला- ‘यह साजिश है
भोपाल,यशभारत: हाई-प्रोफाइल ड्रग तस्करी, यौन शोषण और अवैध संपत्ति से जुड़े मामलों में भोपाल क्राइम ब्रांच ने बुधवार को ‘मछली परिवार’ के सदस्यों से 4 घंटे लंबी पूछताछ की। परिवार के मुख्य सदस्य शारिक मछली, उनके बड़े भाई शाहिद मछली, शाहरयार मछली, साजिदा बी और अन्य चार लोग अपने 11 वकीलों के साथ क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचे थे।
ड्रग्स, यौन शोषण और संपत्ति पर पूछताछ:
क्राइम ब्रांच ने परिवार के सदस्यों से हाई-प्रोफाइल ड्रग तस्करी, नाबालिग के यौन शोषण और संदिग्ध जमीन सौदों से जुड़े ट्रांजैक्शन के संबंध में पूछताछ की।पूछताछ दोपहर करीब 12:30 बजे शुरू हुई और शाम 4:30 बजे तक चली।क्राइम ब्रांच ने बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस दिया था और परिवार से उनकी संपत्ति (प्रॉपर्टी) और बैंक खातों की विस्तृत जानकारी मांगी है।
साजिश का दावा:
पूछताछ के बाद बाहर निकले शारिक मछली ने मीडिया से बात करते हुए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “मेरा लव जिहाद या किसी अनैतिक गतिविधि में कभी कोई हाथ नहीं रहा है। मैं निर्दोष हूं।शारिक ने इसे अपने खिलाफ साजिश बताते हुए कहा, “यह साजिश है, यह किसकी है सबको पता है। उन्होंने कहा कि उन्हें संविधान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।
क्राइम ब्रांच ने जुलाई में शारिक के भतीजे यासीन अहमद उर्फ मछली और चाचा शाहवर अहमद उर्फ मछली को गिरफ्तार किया था। रिमांड के दौरान आरोपियों ने राजस्थान से ड्रग्स लाने सहित कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे।
गंभीर आरोप: शाहवर और यासीन मछली पर नाबालिग से रेप, धमकी और ब्लैकमेलिंग के संगीन आरोप हैं। महिला थाने में दोनों के खिलाफ रेप, POCSO एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है।







