बधाई हो…कूनो नेशनल पार्क में फिर गूंजी चीता शावकों की किलकारियां,मादा चीता आशा ने जन्मे 3 शावक
श्योपुर, एजेंसी। कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आई मादा चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया है। बुधवार को कूनो डीएफओ ने शावकों की जन्म की खुशखबरी दी है, लेकिन बताया जा रहा है जन्म एक सप्ताह पहले हुआ था, अब तो शावकों को की आंख भी खुल गई है।
फोटो और वीडियो कूनो प्रबंधन ने जारी किए
इससे पहले मादा चीता सियाया ने 24 मार्च को चार शावकों को जन्म दिया था, जिसमें तीन की मौत हो गई है, एक अभी जिंदा है और बाड़े में बंद है। शावकों के जन्म की खबर जैसे ही नेशनल पार्क से बाहर आई, देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई। शावकों के जन्म के फोटो और वीडियो बुधवार कूनो प्रबंधन ने जारी किए हैं। इस खुशखबरी को बुधवार को केंद्रीय वनमंत्री भूपेंद्र यादव ने भी एक्स (ट्वीट) पर पोस्ट किया।
बता दें कि, नामीबिया से लाई गई आशा मादा चीता ने तीन शावकों को जन्म दिया है। कूनो के अधिकारियों के मुताबिक आशा ने संभवतया 26 दिसंबर को इन शावकों को जन्म दिया है, क्योंकि सभी शावकों की आंखें खुल चुकी हैं।