धुआंधार में जान देने गई युवती को आरक्षक ने बचाया

जबलपुर यशभारत।
कटनी निवासी एक 21 वर्षीय युवती को एक युवक से प्यार हो गया और दोनों में काफी दिनों तक बातचीत का दौर चलता रहा यह जानकारी युवती के परिजनों को लगी तो युवती के परिजनों ने उसे बहुत डाटा और मोबाइल पर बातचीत करने वाले युवक को भी फटकार लगाई इसके बाद युवती नाराज होकर धुआंधार में जान देने के लिए पहुंची थी किंतु यह जानकारी जैसे ही भेड़ाघाट थाने में पदस्थ आरक्षक हरिओम वैश्य को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और युवती को धुआंधार में छलांग लगाने के पहले ही उसे पकड़ लिया गया जिसे बाद में थाने लाकर इस घटना की सूचना परिजनों को दी गई जहां बाद में समझाइए देने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
उक्त घटना के संबंध में भेड़ाघाट पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कटनी निवासी एक 21 वर्षीय युवती होम साइंस कॉलेज में पढ़ती है जहां पर उसका एक युवक से प्रेम प्रसंग बढ़ गया और दोनों के बीच में मोबाइल से बातचीत होती रही यह होती जब अपने घर कटनी पहुंची तो परिजनों को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने युवती को डांट फटकार लगाई और युवक को भी इस मामले को लेकर परिजनों द्वारा जमकर डांटा गया और युवती का मोबाइल भी परिजनों ने छीन लिया इसके बाद वह अपने किसी अन्य के मोबाइल से युवक से संपर्क किया तो उसने बात न करते हुए कहा कि हम तुम्हें नहीं पहचानते इस तरह से युवती परेशान होकर भेड़ाघाट के धुआंधार में जान देने के लिए पहुंची थी जिसकी जानकारी जब उक्त आरक्षक को लगी तो वह मौके पर पहुंचा और युवती की जान बचाते हुए उसे पुलिस थाने लेकर आया बाद में परिजनों को सूचना दी गई इसके बाद युवती को उनके सुपुर्द कर दिया गया।