*जबलपुर यश भारत। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन आज गुरूवार को शहपुरा तहसील पहुँचे और विधानसभा निर्वाचन के तहत की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने नरसिंहपुर जिले की लगी सीमा से लगे झांसीघाट और मेरेगांव में वाहनों की जांच के लिये स्थापित चेक पोस्ट का तथा बेलखेड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण भी किया। जिला पंचायत की सीईओ जयति सिंह एवं एसडीएम शहपुरा अभिषेक सिंह ठाकुर भी इस दौरान मौजूद थे।
कलेक्टर ने शहपुरा तहसील आफिस के निरीक्षण के दौरान यहां राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थिेयों को दी जाने वाली विभिन्न अनुमतियों के लिए स्थापित सिंगल विंडो सिस्टम में तैनात कर्मचारियों से जुलूस, आमसभा, रैलियों, वाहन एवं लाउडस्पीकर के लिए अनुमतिया प्रदान करने की प्रक्रिया पूछी तथा विभिन्न प्रपत्रों का अवलोकन किया। उन्होंने तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम और शिकायत सेल में प्राप्त प्रत्येक शिकायत को रजिस्टर में दर्ज करने तथा उनका विधिवत रिकार्ड संधारित करने के निर्देश मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों को दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने शहपुरा क्षेत्र के प्रवास में झांसीघाट और मेरेगांव चेक पोस्ट का निरीक्षण भी किया। उन्होंने नरसिंहपुर जिले की सीमा पर स्थापित इन दोनों चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन जांच करने की हिदायत मौजूद पुलिस कर्मियों को दी। चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों के लिए पंडाल लगाने और पानी की व्यवस्थ करने के निर्देश जनपद पंचायत सीईओ को दिये। श्री सुमन ने चेकपोस्ट पर स्टापर लगाने और बेरीकेटिंग के निर्देश भी दिये।
कलेक्टर सुमन ने चेकपोस्टों के बाद बेलखेड़ा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया तथा शाला परिसर में और बेहतर साफ-सफाई की जरूरत बताई। कलेक्टर के शहपुरा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान तहसीलदार शहपुरा, जनपद पंचायत के सीईओ भी मौजदू थे।