नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला दरिंदा गिरफ्तार
मदनमहल पुलिस ने 3 दिन पहले गुम हुई किशोरी को किया दस्तयाब
युवक के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई
जबलपुर,यशभारत। 3 दिन पहले मदनमहल थाना क्षेत्र से गुम हुई 13 साल की नाबालिग बच्ची को मदनमहल पुलिस ने दस्तयाब किया है। पुलिस ने मामले में एक युवक को भी गिरफ्तार किया है जिसने नाबालिग के साथ कुकृत्य किया है। नाबालिग को भगाकर कुकर्म करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म सहित पाक्सो एक्ट के तहत अपराध कायम करते हुए कार्रवाई की है। इस संबंध में मदनमहल टीआई प्रवीण सिंह ने बताया कि विगत 20 मार्च की सुबह मदनमहल थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग लड़की के गुम होने की रिपोर्ट परिजनों द्वारा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी जिसकी जांच करते हुए पुलिस ने किशोरी को एक युवक के पास से दस्तयाब किया है। उधर दूसरी तरफ परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उनकी बच्ची के साथ एक नहीं चार से पांच युवकों ने गलत किया है जिनके खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।