बैतूल: सहायक प्रबंधक के हौसले बुलंद माउजर लेकर घुम रहे है हास्पिटल में

बैतूल न्यूज़ :- स्वास्थ्य विभाग अपने नये – नये कारनामों को लेकर हमेशा से ही सुर्खियो बटोरता रहता है। लेकिन मजाल हो की कभी कोई भी सुधार आज दिनाॅक तक स्वास्थ्य सेवायें एवं मेजेनमेंट पर आया हो। यहाँ बात करे रहे जिला अस्पताल में पदस्थ सहायक प्रबंधक श्री शिवेन्द्र अम्बुलकर की जो विगत वर्ष जिला अस्पताल बैतूल में पदस्थ हुये है। जनाब का आलम यह है कि वे बेबार तरीके से पूरे हास्पिटल मे माउजर लेकर घूम रहे है और सोशल मीडिया में अपनी फोटो शेयर कर रहे है। ताज्जुब की बात तो यह है वे अपने कार्यस्थल पर ही ड्युटी के समय माउजर के साथ अपनी सोशल मीडिया पर फोटो डाल रहे है। शायद इसी से वे लोगो को डरा धमका कर अस्पताल का मेनेजमेंट कर रहे है। आखिरकार क्या सदेंश देना चाहते अम्बुलकर यह भी एक सवाल है? बना है।
वर्तमान में भी आचार संहिता जिले में प्रभावशील है। और जनाब माउजर दिखाकर अस्पताल का मेनेजमेंट कर रहे है। ड्युटी टाईम पर ये सब करना वहाँ पदस्थ कर्मचारियों एवं आमजनो में प्रशासन के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता की स्थिति पैदा करता है। यह भी एक जाॅच का विषय है।