एक्टिवा की डिक्की से रूपये चुराने वाला आरोपी सीखचों मै

एक्टिवा की डिक्की से रूपये चुराने वाला आरोपी सीखचों मै
जबलपुर यश भारत। कैंट थाना क्षेत्र में एक एक्टिवा की गाड़ी की डिक्की से रुपए पार करने वाले आरोपी को पुलिस ने उसके पास से कुछ रुपए भी जप्त कर लिए हैं। जबकि बाकी पैसे उसने खर्च कर डाले। इस संबंध में जानकारी देते हुए कैंट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र पटले ने बताया कि12 जुलाई की शाम रंजीत गोंड़ उम्र 40 वर्ष निवासी बल्दीकोरी की दफाई रज्जन डेयरी के पास घमापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह हर्ष मार्केटिंग केडबरी में सेल्समेन का काम करता है दिनांक 1 जुलाई को वह सदर बाजार से सेल्समेन का काम करते हुये कोबरा केन्टीन सदर के गेट के पास अपने एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसजी 6744 को खड़ा करके स्कूटी की डिग्गी में रखे बैग जिसमें 28 हजार रूपये एवं कम्पनी के उधार कस्टमर के बिल की फाईल रखकर केाबारा केंटीन के अंदर काम से गया था लगभग 10 मिनिट बाद केंटीन से वापस आया तो एक व्यक्ति उसकी एक्टिवा के पास डिग्गी बंद करते हुये दिखा उसने आवाज लगाई तो उक्त व्यक्ति अपनी एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एम जी 3565 से भाग गया उसने अपनी एक्टिवा की डिग्गी खोलकर देखा बैग में रखे पैसे एवं कस्टमर की बिल की फाईल नहीं थी उसे संदेह है कि उक्त एक्टिवा चालक द्वारा उसकी एक्टिवा की डिग्गी खोलकर गाड़ी में रखा बैग एवं फाईल चोरी कर ले गया। कम्पनी के काम से बाहर जाने के कारण तुरंत रिपोर्ट करने नहीं आया था। रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कैंट थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र पटले के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये मिले सीसीटीव्ही फुटेज एवं गाडी नम्बर के आधार पर पतासाजी करते हुये जवाहर विद्या मंदिर के पास घमापुर मे दबिश देते हुये फुटेज मे चिन्हित व्यक्ति को पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम प्रतीक सोनी उम्र 37 वर्ष निवासी महर्षि स्कूल के पास लमती विजय नगर बताते हुये घमापुर मे मौसी के घर पर रहना बताया जिससे घटना के सम्बंध में पूछताछ करने पर एक्टीवा की डिक्की चाबी से खोलकर डिक्की में रखे रूपये चुराना स्वीकार करते हुये 5 हजार 70 रूपये पास मे होना एवं शेष रूपये खर्च कर देना बताया। आरोपी की निशादेही पर चुराये हुये रूपयों मे से बचे 5 हजार 70 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एम जी 3565 एवं 2 चाबी जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार करते हुये न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी प्रतीक सोनी अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध थाना कोतवाली, ओमती, रांझी में 5 अपराध पंजीबद्ध है।







