यश भारत फॉलोअप -गोहलपुर माँ बेटी की लाश मिलने का मामला-माँ की मौत और लापता भाई के वियोग के चलते बहन ने की थी अपनी इहलीला समाप्त ,पति भी नहीं था साथ
जबलपुर यश भारत |गोहलपुर थाना अन्तर्गत माँ बेटी का लाश मिलने का मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद धीरे धीरेखुलता नजर आने लगा है ,पुलिस द्वारा पूर्व में ही इस बात पर अपनी स्थिति साफ कर दी थी कि जब तक कोई भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आजाती तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं है ,दूसरे दिन ही ४५ बर्षीय बेटी शिखा शाहू की रिपोर्ट सामने आगयी ,जिसमे की शिखा का फांसी लगाना सही पाया गया है |फांसी लगाने को भी लेकर तरह- तरह की अफवाहे फ़ैल रही थी ,परन्तु प्राप्त जानकारी के अनुसार संभवतःमाँ की सामान्य मौत होने के चलते बेटी अपनी माँ की मृत्यु का सदमा सह नहीं पायी ,भाई भी पहले से लापता था जो उसको पुणे के एक आश्रम से लेकर घर लाया था ।उसी भाई ने अपने घर वालो को छोड़ दिया और छोड़ कर काफी दिनों से घर से गायब हो गया.शिखा का पति भी उससे अलग हो गया था .इसी वियोग में संभवतः शिखा ने फांसी लगायी और मानसिक अवसाद में रह कर अपना जीवन समाप्त कर लिया .वही दूसरी तरफ मौके से पुलिस को एक सुसाइड लेटर भी प्राप्त हुआ है जिसमे की शिखा ने अपनी बुआ को ख़ुशी से रहने को कहा है और अच्छा जीवन गुजर बसर करने कहा है .इसके साथ ही मकान में अब आने जाने की समस्या न होने की भी बात कही है |इसके अलावा शिखा की माँ श्यामा साहू की मौत भी संभवतः सामन्य रूप से होना बताया जा रहा है .प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामा साहू पिछले काफी दिनों से बीमार चल रही थी जिसके बाद हो सकता है उसे हार्ट अटैक आया हो और उसी के मौत के उसकी बेटी ने भी फांसी लगा ली होगी,हालांकि अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है .विदित हो किदो दिन पूर्व गोहलपुर थाना अंतर्गत एक ही घर में दो महिलाओं के शव मिलने की जानकारी सामने आई । पुलिस को सूचना मिली कि दरिहाई मस्जिद के पास एक घर से लगातार बू आ रही है जिसके बाद पुलिस ने घर का ताला तोड़ कर पतासाजी की तो घर के अंदर दो महिलाओं की लाश मिली थी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिकों की शिनाख्त शिखा साहू 45 वर्षीय और श्यामा साहू 70 बर्षीय के रूप में हुई थी।