
जबलपुर। विजयनगर थाना अंतर्गत सिंगरौली के एक युवक के साथ लूटपाट हुई। ई रिक्शा चालक और उसका साथी मारपीट कर मोबाइल, नगदी लूटकर ले गए। हांलाकि पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और आठ घंटे में लूट के आरोपियों को धरदबोचा। इसके साथ ही लूट का माल भी जप्त कर लिया।
पुलिस के मुताबिक अंजनी यादव पिता रामाधार यादव निवासी ग्राम समूद सरई थाना सरई जिला सिगंरौली का मंगलवार रात करीबन 8:45 बजे अपने घर चुंगी नाका से सिंगरौली जाने के लिये निकला था ।चुगी नाका पहुंचकर एक ईरिक्शा से जबलपुर रेल्वे स्टेशन चलने को बोला, जिसमे ईरिक्शा के चालक ने 40 रुपये किराया देने को कहा । उसके साथ में एक और लड़का बैठा हुआ था । चुंगी नाका से ईरिक्शा दीनदयाल बस स्टेंड के पहले इंडियन काफी हाउस के बगल से सर्विस रोड होते हुये आटो चालक और उसमे सवार व्यक्ति घड़ी चौक की तरफ लेकर जाने लगे जबकि उसे रेल्वे स्टेशन जाना था जिसके बाद युवक ने चालक को घृत रास्ते में ले जाने से रोका तो उसने ईरिक्शा की स्पीड बढ़ा ली और घड़ी चौक से नचिकेता चौक की तरफ जाने लगे जिससे वो डर गया तो मोबाइल की लाइड जला दी जिसके बाद दोनों युवको ने अंधेरे में ईरिक्शा रोका और गर्दन दबा दी और हाथ मुक्को से मारपीट कर मोबाइल और जेब मे रखे 700 रुपये जबरजस्ती निकल कर लूट लिये और धक्का देकर अपनी ईरिक्शा लेकर नचिकेता चौक की तरफ बडी तेजी से भाग गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चदन सिंह ठाकुर , 90 क्वाटर कचनार रोड के पास,राजा ठाकुर पुरानी बस्ती लमती को पकड़ लिया है जिनसे पूछताछकी जा रही है। आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार,प्रआर प्रकाश ,प्रआर प्रमोद ,प्रआर सरिता , आरक्षक दिलीप कुसरे, आरक्षक आदित्य परस्ते, आरक्षक रामेश्वर बाक्सर, आरक्षक विक्रम सिंह,आर हरनाम की उल्लेखनीय भूमिका रही ।