पाठशाला में शराब पीकर शिक्षक फैला रहे शिक्षा का प्रकाश : गिरेगी कार्रवाई की गाज

डिंडोरी| शिक्षक शिष्य को गढकर शिक्षा की नव ज्योति जलाते हैं लेकिन पाठशाला के अंदर ही शिक्षक शराब पीकर बैठ जाए तो भला क्या कीजिएगा? डिंडोरी के समानपुर विकासखंड के खुड़िया गांव में संचालित सीएम राइज स्कूल में मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया । यहां पदस्थ एक टीचर शराब के नशे में स्कूल पहुंचा। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बीईओ से की। जांच करने बीईओ स्कूल पहुंचे। शराबी टीचर ने लिखकर दिया कि तबीयत खराब होने की वजह से शराब पीना पड़ता है।
बच्चों के साथ करता है गाली गलौज
खुड़िया ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने लिखित शिकायत की बताया जाता है कि लिखित शिकायत में बताया कि शिक्षक अरुण बट्टी हर दिन शराब पीकर आते हैं। रजिस्टर में साइन कर चले जाते है। कभी बच्चों को पढ़ाया, तो गाली गलौज करते हैं।
अगर किसी ने शिकायत करने की बात की तो उनसे भी गाली-गलौज करता है। आरोपी शिक्षक आदिवासी एक्ट में फंसाने की धमकी देता है। प्राचार्य ने भी इस शिकायत की पुष्टि की है। बीईओ ने जांच प्रतिवेदन जनजातीय कार्य विभाग, सहायक आयुक्त कार्यालय को भेजा है।