इंदौरग्वालियरजबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

दिग्विजय, विवेक तन्खा ने की नवागत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भोज पर मुलाकात

Screenshot 2023 1222 120450

नई दिल्ली, यशभारत। सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली के मध्यप्रदेश भवन में प्रदेश के सांसदों से सौजन्य भेंट की और सहभोज दिया। जिसमें राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और विवेक तन्खा , राजमणी पटैल भी पहुंचे । इस मौके पर उनके साथ अधिवक्ता वरुण तन्खा भी थे। मध्यप्रदेश भवन में हुई इस सौजन्य मुलाकात में प्रदेश के विकास से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। इस दौरान सीएम को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा- जनता ने उन्हें अवसर दिया है। अब वे अपने किए वादे पूरे करें। गारंटी पूरी करें। दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमसे सकारात्मक सहयोग मांगा जाएगा तो देंगे। दोनों डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश भी मौजूद रहे। सांसदों के साथ सीएम की विकसित भारत संकल्प यात्रा के समन्वय, भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रदेश में क्रियान्वयन और भारत सरकार में लंबित प्रदेश से जुड़े विषयों पर संसदीय क्षेत्रवार चर्चा हुई।

Related Articles

Back to top button